दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेटर फाफ डुप्लेसिस, लुंगी नगिदी और कैगिसो रबाडा 19 सितंबर से शुरू होने वाले इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के लिए मंगलवार को तड़के संयुक्त अरब अमीरात (UAE) पहुंचे.
कोविड-19 महामारी के कारण 13वां आईपीएल दुबई, अबु धाबी और शारजाह में 19 सितंबर से 10 नवंबर के बीच खेला जाएगा. दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान डुप्लेसिस और तेज गेंदबाज नगिदी चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) टीम में हैं, जबकि रबाडा दिल्ली कैपिटल्स (DC) की टीम से जुड़े.
Early morning glories from the Rainbow Nation! #StartTheWhistles #HomeSweetDen 🦁💛 pic.twitter.com/fGOtgJ1LIN
— Chennai Super Kings (@ChennaiIPL) September 1, 2020
🇿🇦 Johannesburg, South Africa to Dubai, UAE 🇦🇪@KagisoRabada25 checked in so fast, we almost missed his entry 😉#Dream11IPL #YehHaiNayiDilli @Address_Hotels pic.twitter.com/GPJd74uL37
— Delhi Capitals (Tweeting from 🇦🇪) (@DelhiCapitals) September 1, 2020
इन दोनों फ्रेंचाइजी ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर तीनों खिलाड़ियों की तस्वीरें साझा की हैं. तीनों खिलाड़ियों को छह दिनों तक पृथकवास पर रहना होगा. उनके पहले, तीसरे और छठे दिन परीक्षण किये जाएंगे और इन तीनों में निगेटिव आने पर वे अभ्यास शुरू कर सकते हैं.
भारत के सभी खिलाड़ी पहले ही यूएई पहुंच चुके थे और उन्होंने छह दिनों के पृथकवास की अवधि भी पूरी कर ली है जो बीसीसीआई की मानक संचालन प्रक्रिया (SOP) का हिस्सा है.