scorecardresearch
 
Advertisement
क्रिकेट

IPL के लिए तैयार हैं अफ्रीकी धुरंधर, डु प्लेसिस, नगिदी, रबाडा UAE पहुंचे

Faf Du Plessis
  • 1/5

दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेटर फाफ डुप्लेसिस, लुंगी नगिदी और कैगिसो रबाडा 19 सितंबर से शुरू होने वाले इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के लिए मंगलवार को तड़के संयुक्त अरब अमीरात (UAE) पहुंचे.

Kagiso Rabada
  • 2/5

कोविड-19 महामारी के कारण 13वां आईपीएल दुबई, अबु धाबी और शारजाह में 19 सितंबर से 10 नवंबर के बीच खेला जाएगा. दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान डुप्लेसिस और तेज गेंदबाज नगिदी चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) टीम में हैं, जबकि रबाडा दिल्ली कैपिटल्स (DC) की टीम से जुड़े.

 

CSK
  • 3/5

इन दोनों फ्रेंचाइजी ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर तीनों खिलाड़ियों की तस्वीरें साझा की हैं. तीनों खिलाड़ियों को छह दिनों तक पृथकवास पर रहना होगा. उनके पहले, तीसरे और छठे दिन परीक्षण किये जाएंगे और इन तीनों में निगेटिव आने पर वे अभ्यास शुरू कर सकते हैं.

Advertisement
CSK
  • 4/5

भारत के सभी खिलाड़ी पहले ही यूएई पहुंच चुके थे और उन्होंने छह दिनों के पृथकवास की अवधि भी पूरी कर ली है जो बीसीसीआई की मानक संचालन प्रक्रिया (SOP) का हिस्सा है.

CSK
  • 5/5

चेन्नई की टीम को छोड़कर बाकी टीमों ने अभ्यास भी शुरू कर दिया है. महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई वाली टीम के 13 सदस्य कोविड-19 से संक्रमित पाए गए हैं. इनमें दो खिलाड़ी भी शामिल हैं.

Advertisement
Advertisement