scorecardresearch
 
Advertisement
क्रिकेट

IPL खिताब की दावेदार है सनराइजर्स हैदराबाद, जानिए टीम की ताकत

David Warner and Jonny Bairstow
  • 1/7

आईपीएल का खिताब जीतने वाली छह टीमों में से एक सनराइजर्स हैदराबाद 2016 के बाद से लगातार ऐसी टीम रही है जो खिताब की दावेदार मानी जाती रही है. 2016 में खिताब जीतने के बाद, 2017 में वो चौथे स्थान पर रही और 2018 में फाइनल में पहुंची. 2019 में टीम चौथे स्थान पर रही थी.

David Warner and Jonny Bairstow
  • 2/7

पहले इस टीम को डेक्कन चार्जर्स के नाम से जाना जाता था और उस टीम ने 2009 में खिताब भी दिलाया था. टीम की बल्लेबाजी मजबूत मानी जाती है और उससे ज्यादा गेंदबाजी उसकी मजबूत है. उसकी सलामी जोड़ी में दो बड़े नाम है- डेविड वॉर्नर और जॉनी बेयरस्टो. इन दोनों ने पिछले सीजन में बेहतरीन प्रदर्शन किया. 

IPL
  • 3/7

वॉर्नर ने 12 मैचों में 692 रन बनाए थे और बेयरस्टॉ ने 10 मैचों में 445 रन बनाए थे. इस समय ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड की टीमें वनडे सीरीज खेल रही हैं और ऐसे में उनके शुरुआती मैचों में लेकर संशय बना हुआ है, लेकिन जब यह जोड़ी मैदान पर उतरेगी तो किसी भी गेंदबाजी आक्रमण के लिए सिर दर्द हो सकती है.

Advertisement
IPL
  • 4/7

लेकिन जब यह दोनों चलते नहीं हैं तब सनराइजर्स के लिए मुश्किल होती है. इस स्थिति में सनराइजर्स मोहम्मद नबी के साथ जा सकती है जो निचले क्रम में बल्ले से तेजी से रन बना सकते हैं, लेकिन इसके कारण केन विलियमसन को बाहर बैठना पड़ सकता है.

IPL
  • 5/7

विलियमसन जब टीम की कप्तानी नहीं कर रहे होते हैं जब उनका टीम में रहना एक सवाल ही रहता है. विश्व के बेहतरीन बल्लेबाजों में शुमार विलियमसन को अधिकतर बेंच पर देखा गया है, क्योंकि नबी के अलावा उन्हीं के हमवतन राशिद खान टीम का अहम हिस्सा है, तो ऐसे में संभावनाएं हैं कि विलियमसन इस सीजन भी अधिकतर बेंच पर रहें.

IPL
  • 6/7

नंबर-3 पर टीम के लिए प्रियम गर्ग आ सकते हैं. अंडर-19 वर्ल्ड कप में टीम को फाइनल में पहुंचाने वाले कप्तान प्रियम का यह पहला आईपीएल होगा. टीम के पास नंबर-3 के प्रियम और विकेटकीपर बल्लेबाज ऋद्धिमान साहा के विकल्प हैं. इस स्थान के लिए एक और विकल्प विराट सिंह हैं जिन्होंने सयैद मुश्ताक अली ट्रॉफी में 142.32 की स्ट्राइक रेट से 343 रन बनाए थे.

IPL
  • 7/7

इसके बाद मनीष पांडे का खेलना पक्का है जो बीते कुछ वर्षों से टीम के स्थायी सदस्य हैं और आईपीएल का बड़ा नाम हैं. निचले क्रम में आजमाने के लिए टीम के पास विजय शंकर, फाबियान ऐलन, 18 साल के अबुद्ल समद और नबी हैं. टीम की गेंजबाजी राशिद और भुवनेश्वर कुमार के इर्द गिर्द घूमती है. यहां संदीप शर्मा, बासिल थम्पी, सिद्धार्थ कौल उन दोनों का साथ दे सकते हैं जो बीते सीजनों में टीम को मजबूती देते हुए आए हैं.

Advertisement
Advertisement