scorecardresearch
 
Advertisement
क्रिकेट

IPL Mega Auction: वॉर्नर से लिविंगस्टोन तक, ऑक्शन में इन विदेशी प्लेयर्स पर बरसेगा पैसा!

IPL Trophy
  • 1/9

आईपीएल 2022 के मेगा ऑक्शन में अब दो हफ्ते से भी कम का समय बचा हुआ है. खिलाड़ियों, फैंस के साथ ही सभी 10 टीमों की नजरें इस नीलामी पर टिकी हुई हैं. नीलामी में विदेशी खिलाड़ी आकर्षण का खास केंद्र होंगे. आइए जानते हैं उन विदेशी प्लेयर्स के बारे में जिन्हें नीलामी में बड़ी रकम मिल सकती है-

David Warner
  • 2/9

डेविड वॉर्नर: 2014 में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के साथ जुड़ने के बाद से वॉर्नर टीम के स्टैंड आउट परफॉर्मर रहे. 2021 को छोड़कर वॉर्नर ने सनराइजर्स के लिए अपने हर सीजन में 500 से ज्यादा रन बनाए. फिर भी सनराइजर्स ने उन्हें रिलीज कर दिया. तीन बार ऑरेंज कैप पर कब्जा करने वाले वॉर्नर आईपीएल के सबसे कामयाब बल्लेबाज होने के अलावा सनराइजर्स को अपनी कप्तानी में चैम्पियन भी बना चुके हैं. ऐसे में आगामी ऑक्शन में इस कंगारू प्लेयर की रिकॉर्डतोड़ बोली लग सकती है.

Bairstow
  • 3/9

जॉनी बेयरस्टो: इंग्लैंड के क्रिकेटर जॉनी बेयरस्टो टॉप ऑर्डर में अपने शानदार प्रदर्शन के कारण कई टीमों के रडार पर होंगे. उन्होंने अब तक आईपीएल में 28 मैचों में एक शतक एवं सात अर्धशतक की मदद से 1038 रन बनाए हैं. इस लुभावनी टी20 लीग में उनका औसत 41.52 है एवं स्ट्राइक रेट 142.19 का रहा है. उन्होंने 2021 के आईपीएल में 41.33 की एवरेज से 248 रन बनाए.

Advertisement
Cummins
  • 4/9

पैट कमिंस: ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज पैट कमिंस अपनी परफेक्ट लाइन और लेंथ के लिए जाने जाते हैं. उन्होंने आईपीएल में अबतक 37 मैचों में 30.13 की एवरेज से 38 विकेट लिए हैं. साथ ही, उन्होंने बल्ले से भी योगदान देते हुए दो अर्धशतक भी जड़े हैं. कमिंस को कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने आईपीएल 2020 की नीलामी में 15.50 करोड़ रुपए की बड़ी कीमत में खरीदा था. इस साल की नीलामी में भी कमिंस पर फ्रेंचाइजी टीमों की नजरें टिकी हुई हैं.

Rabada
  • 5/9

कैगिसो रबाडा: साउथ अफ्रीका की पेस मशीन कैगिसो रबाडा को नीलामी से पहले दिल्ली कैपिटल्स ने रिलीज कर दिया था. रबाडा की गेंदबाजी कौशल को देखते हुए उनपर बड़ी बोली लगने की उम्मीद है. उन्होंने 50 आईपीएल मुकाबलों में 20.53 की औसत एवं 8.21 की स्ट्राइक रेट से 76 विकेट हासिल किए हैं. इस दौरान उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 21 रन देकर चार विकेट रहा है. आईपीएल 2021 में रबाडा ने 15 मुकाबलों में कुल 15 विकेट हासिल किए.

Shakib
  • 6/9

शाकिब अल हसन: बांग्लादेश के हरफनमौला खिलाड़ी शाकिब अल हसन ने पिछले कुछ वर्षों में लीग में अपने प्रदर्शन से सभी को प्रभावित किया है. उन्होंने अब तक 73 मैचों में दो अर्धशतक की मदद से 793 रन बनाए हैं. इसके अलावा उन्होंने टूर्नामेंट में 29.19 की औसत से 63 विकेट भी चटकाए हैं. हालांकि, 2021 में शाकिब ने का प्रदर्शन निराशाजनक रहा था क्योंकि वह 47 रन बनाने के अलावा सिर्फ चार विकेट लेने में सफल रहे.

de Kock
  • 7/9

क्विंटन डिकॉक: 29 वर्षीय क्विंटन डिकॉक ने भारत के खिलाफ 3 मैचों की एकदिवसीय सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया था. उनका बेहतरीन फॉर्म फ्रेंचाइजी टीमों के बीच चर्चा का विषय बन चुका है. डिकॉक ने 3 मैचों में 229 रन बनाए, जिसमें दूसरे वनडे में 78 और आखिरी मैच में शानदार 124 रनों की पारी शामिल थे. आईपीएल नीलामी में उनपर बड़ी बोली लग सकती है.

Livingstone
  • 8/9

लियाम लिविंगस्टोन: 28 साल के लियाम लिविंगस्टोन ने इंग्लिश टीम के लिए मिले मौकों को भुनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी है. लिविंगस्टोन ने 2021 के आईपीएल सीजन में राजस्थान रॉयल्स (RR) के लिए पांच मुकाबले खेले थे, जहां उनका प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा था. लिविंगस्टोन बल्ले से बिग हिट्स लगाने के अलावा गेंद से भी योगदान देने की क्षमता रखते हैं. ऐसे में आईपीएल ऑक्शन में इंग्लैंड के इस खिलाड़ी पर पैसों की बरसात हो सकती है.

Dhoni
  • 9/9

सभी फोटो क्रेडिट: (BCCI/IPL)

Advertisement
Advertisement
Advertisement