scorecardresearch
 
Advertisement
क्रिकेट

IPL Mega Auction: धवन से शाहरुख खान तक, ऑक्शन में मालामाल हो सकते हैं ये भारतीय

IPL Trophy
  • 1/8

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 के मेगा ऑक्शन में अब कुछ ही दिन बचे हुए हैं. फैंस के साथ ही सभी 10 टीमों की नजरें इस नीलामी पर टिकी हुई हैं. नीलामी में भारतीय खिलाड़ी आकर्षण का खास केंद्र होंगे. आइए जानते हैं उन भारतीय प्लेयर्स के बारे में जिन्हें खरीदने के लिए टीमों में होड़ मच सकती है-

 Harshal
  • 2/8

हर्षल पटेल: आईपीएल 2021 के पर्पल कैप विजेता हर्षल पटेल को नीलामी से पहले आरसीबी ने रिलीज कर दिया. ऐसे में हर्षल पटेल अपने कौशल के चलते सभी फ्रेंचाइजी की रडार पर होंगे. आईपीएल 2021 में 32 विकेट्स के साथ उन्होंने धीमी गेंदों में अपनी महारत दिखाई, जो कि भारतीय पिचों पर महत्वपूर्ण होगी. साथ ही उनका बल्लेबाजी कौशल भी निचले क्रम में महत्वपूर्ण हो सकता है.

Dhawan
  • 3/8

शिखर धवन: अनुभवी बल्लेबाज भले ही 36 साल के हों, लेकिन उन्होंने साबित कर दिया है कि उम्र सिर्फ एक नंबर है. धवन आईपीएल में लगातार बढ़िया प्रदर्शन करने वाले बल्लेबाजों में से एक हैं. एसे में ओपनिंग स्लॉट के लिए वह सभी आईपीएल फ्रेंचाइजी टीमों के रडार पर होंगे.

Advertisement
D Chahar
  • 4/8

दीपक चाहर: पावरप्ले में स्विंग बॉलिंग के विशेषज्ञ दीपक चाहर ने अपने शस्त्रागार में अब पावर-हिटिंग को भी जोड़ा है. पिछले साल श्रीलंका और अबकी बार साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीसरे वनडे मैच में चाहर ने बल्ले से लाजवाब खेल दिखाया. सभी 10 फ्रेंचाइजी उन्हें अपनी टीम में शामिल करने के लिए उत्सुक होंगी, खासकर उनकी पुरानी फ्रेंचाइजी चेन्नई सुपर किंग्स (CSK).

Shahrukh Khan
  • 5/8

शाहरुख खान: तमिलनाडु का यह बल्लेबाज एक स्पेशल टैलेंट है और अनिल कुंबले के नोटिस करने के बावजूद पंजाब किंग्स (PBKS) ने इस खिलाड़ी को जाने दिया. अब पंजाब को इस बात को लेकर अफसोस हो रहा होगा, वहीं अन्य फ्रेंचाइजी उन्हें नीलामी पूल में देखकर खुश होंगी.

Avesh
  • 6/8

आवेश खान: पिछले सीजन दिल्ली कैपिटल्स (DC) के लिए इस तेज गेंदबाज ने 16 मैचों में 24 विकेट चटकाए थे. आवेश ने घरेलू क्रिकेट में भी यह प्रदर्शन बरकरार रखा, जिसने चयनकर्ताओं को काफी प्रभावित किया. नतीजतन वेस्टइंडीज के खिलाफ आगामी सीरीज में आवेश अपना इंटरनेशनल डेब्यू कर सकते है. वहीं, आईपीएल 2022 की नीलामी में उन्हें खरीदने के लिए होड़ मच सकती है.

Ishan Kishan
  • 7/8

ईशान किशन: मुंबई इंडियंस (MI) को रिटेंशन नीति के कारण ईशान किशन को रिलीज करने के लिए मजबूर होना पड़ा और उन्हें वापस लाने के लिए मुंबई नीलामी में बड़ी कीमत खर्च कर सकती है. बाकी फ्रेंचाइजी भी ईशान किशन को खरीदने का प्रयास करेंगी. ईशान बल्लेबाजी एवं विकेट कीपिंग कौशल के साथ-साथ कप्तानी का विकल्प भी प्रदान कर सकते हैं.

Shreyas Iyer
  • 8/8

श्रेयस अय्यर: दिल्ली कैपिटल्स के पूर्व कप्तान ने कप्तानी की भूमिका के लिए फ्रेंचाइजी छोड़ दी थी. लेकिन केवल आरसीबी, पंजाब किंग्स और केकेआर के पास कप्तानी का स्लॉट खाली है. तीनों टीमें उन्हें कप्तानी के विकल्प के चलते ऑक्शन में फोकस करेंगे, वहीं बाकी सात टीमें अय्यर को उत्कृष्ट बल्लेबाजी स्किल के चलते टीम में लेना चाहेंगी.

सभी फोटो क्रेडिट:( IPL/BCCI)

Advertisement
Advertisement