पिछले साल IPL 2019 में मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच हुए मुकाबले में लसिथ मलिंगा की नो बॉल को लेकर बड़ा विवाद खड़ा हो गया. दरअसल, इसी गेंद की वजह से विराट कोहली की टीम RCB को हार मिली.
हुआ यूं कि मुंबई इंडियंस के 187 रनों के पीछा करने उतरी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को जीत के लिए अंतिम गेंद पर 7 रनों की दरकार थी, लेकिन लसिथ मलिंगा की यह गेंद नो बॉल होने के बावजूद लीगल मानी गई और RCB को 6 रन से हार का सामना करना पड़ा.
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बल्लेबाज शिवम दुबे को मलिंगा ने आखिरी गेंद डाली, जो नो बॉल निकली, लेकिन अंपायर का ध्यान इस पर नहीं गया और RCB को हार मिली.
इस घटना के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के कप्तान विराट कोहली अंपायरों पर जमकर भड़के और कहा कि यह आईपीएल है, कोई कल्ब क्रिकेट नहीं. अंपायरों को आंखें खोलकर रखनी चाहिए.
एक नो बॉल के कारण RCB को जीत नहीं मिल पाई, जिससे विराट कोहली काफी नाराज थे. रिपोर्ट्स के मुताबिक विराट कोहली ने अंपायरों के कमरे का भी रुख किया और अपना गुस्सा जाहिर किया था.