इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 2020 के सीजन में सूर्यकुमार यादव ने खूब जलवा बिखेरा था. इस सीजन में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के कप्तान विराट कोहली से उनकी तकरार भी खूब सुर्खियों में रही थी. इस घटना को काफी वक्त हो चुका है और उस तकरार को भूलकर दोनों खिलाड़ी मैदान में एकसाथ खेलते नजर आएंगे.
बता दें कि सूर्यकुमार यादव को इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली टी-20 सीरीज के लिए टीम इंडिया में शामिल किया गया है. यादव अब विराट कोहली के नेतृत्व में खेलते नजर आएंगे. सूर्यकुमार यादव के लिए आईपीएल 2020 शानदार रहा था. उन्होंने 15 मैचों में 480 रन बनाए थे. यादव को आईपीएल और घरेलू क्रिकेट में लगातार अच्छे प्रदर्शन का इनाम मिला है.
कोहली से हुआ था विवाद
सूर्यकुमार यादव और विराट कोहली के बीच तरकार MI और RCB के मैच के दौरान हुई थी. इस मैच में MI को सूर्यकुमार यादव के 43 गेंदों में 79 रनों की पारी की बदौलत जीत मिली थी. सूर्यकुमार यादव की बल्लेबाजी के दौरान विराट अक्सर उनके पास आ जाते और उन्हें घूरने लगते. लेकिन सूर्यकुमार ने अपना आपा नहीं खोया और वो लगातार आरसीबी के कप्तान को इग्नोर करते रहे.
That stare game between Suryakumar Yadav and Virat Kohli says it all 🔥 He is on a mission ❤️ not getting selected has seriously affected him 😢 #SuryakumarYadav #Virat #kohli #surya #mi #RCB #MIvsRCB #IPL #BCCI #Australia #selectdugout @IPL @mipaltan @RCBTweets @surya_14kumar pic.twitter.com/uzur4k1mnn
— Cricket Fans Official (@HindiMe3) October 28, 2020
13वें ओवर की आखिरी गेंद पर सूर्यकुमार ने डेल स्टेन के खिलाफ कवर्स की तरफ शॉट खेला, जहां कोहली फील्डिंग कर रहे थे. इसके बाद दोनों खिलाड़ी काफी देर तक एक दूसरे को घूरते रहे. मुंबई इंडियंस को जीत दिलाने के बाद सूर्यकुमार ने कोहली की तरफ देखा और इशारा करते हुए पूछा कि, 'क्या सबकुछ ठीक है.'
तब सूर्यकुमार यादव के इस व्यवहार की सोशल मीडिया पर यूजर्स ने तारीफ की थी. यूजर्स ने कहा था कि सूर्यकुमार ने निगेटिव अटैक का जवाब पॉजिटिव तरीके से दिया.