scorecardresearch
 
Advertisement
क्रिकेट

IPL से पहले इरफान पठान ने चेताया- धोनी से बचकर रहें गेंदबाज

IPL से पहले इरफान पठान ने चेताया- धोनी से बचकर रहें गेंदबाज
  • 1/8
पूर्व भारतीय ऑलराउंडर इरफान पठान ने गेंदबाजों को चेताते हुए कहा कि आगामी IPL के 13वें सीजन के दौरान महेंद्र सिंह धोनी को गेंदबाजी करते समय उन्हें सावधान रहना होगा.
IPL से पहले इरफान पठान ने चेताया- धोनी से बचकर रहें गेंदबाज
  • 2/8
धोनी ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया है, लेकिन वह 19 सितंबर से यूएई में शुरू होने जा रहे आईपीएल में खेलेंगे और चेन्नई सुपर किंग्स का नेतृत्व करेंगे.
IPL से पहले इरफान पठान ने चेताया- धोनी से बचकर रहें गेंदबाज
  • 3/8
पठान ने कहा, 'जब वह (धोनी) आईपीएल में खेलने आएंगे तो मुझे लगता है कि गेंदबाज इस बात से खुश नहीं होंगे कि उन्हें धोनी का सामना करना पड़ेगा, क्योंकि धोनी अब पूरी लय के साथ उतरेंगे.'
Advertisement
IPL से पहले इरफान पठान ने चेताया- धोनी से बचकर रहें गेंदबाज
  • 4/8
पठान ने कहा, 'जब वे चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलते हैं तो पूरा आनंद लेते हैं. एक बल्लेबाज के रूप में उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन आता है, लेकिन इस आईपीएल में, जिसे लेकर मैं बेहद उत्साहित हूं. सभी गेंदबाजों को सतर्क रहना होगा.'

IPL से पहले इरफान पठान ने चेताया- धोनी से बचकर रहें गेंदबाज
  • 5/8
39 साल के धोनी ने पिछले साल जुलाई में वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए मुकाबले के बाद से एक भी मैच नहीं खेला था. इस बीच, पूर्व भारतीय बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण का मानना है कि जब भी धोनी खेलते हैं, तो आईपीएल में पूर्ण उत्साह होता है.
IPL से पहले इरफान पठान ने चेताया- धोनी से बचकर रहें गेंदबाज
  • 6/8
धोनी दुनिया के एकमात्र कप्तान हैं, जिन्होंने तीनों आईसीसी की ट्रॉफियां जीती हैं. धोनी ने 2007 में टी-20 वर्ल्ड कप, 2011 में वनडे वर्ल्ड कप और 2013 में चैम्पियंस ट्रॉफी जीती है. धोनी चेन्नई सुपर किंग्स को उसका चौथा खिताब दिलाने के लिए मैदान पर उतरेंगे.
IPL से पहले इरफान पठान ने चेताया- धोनी से बचकर रहें गेंदबाज
  • 7/8
लक्ष्मण ने कहा, 'पहली बात तो यह कि हम सब यह मानते हैं कि वह (धोनी) चेन्नई सुपर किंग्स को लेकर बहुत पेशेवर रहते हैं. धोनी की कप्तानी में चेन्नई की टीम के सफल होने का यही सबसे बड़ा कारण है. इसलिए मैदान पर उतरेंगे और चेन्नई सुपर किंग्स को ट्रॉफी दिलाने के लिए सबकुछ करेंगे.'
IPL से पहले इरफान पठान ने चेताया- धोनी से बचकर रहें गेंदबाज
  • 8/8
लक्ष्मण ने कहा, 'मुझे लगता है कि जब तक वह क्रिकेट खेलेंगे तब कि चेन्नई टीम की कप्तानी करेंगे. धोनी के प्रत्येक पल को करीबी से देखा जाएगा.'
Advertisement
Advertisement