scorecardresearch
 
Advertisement
क्रिकेट

चेहरा दिखाने से क्यों बचती हैं इरफान की वाइफ सफा? बुर्के या हाथों से हैं ढकती

Irfan pathan
  • 1/6

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान अपनी वाइफ सफा बेग की एक फोटो को लेकर सुर्खियों में हैं. इरफान के बेटे इमरान के इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक तस्वीर शेयर की गई, जिसमें इरफान पत्नी सफा और बेटे के साथ दिख रहे हैं. 

irfan pathan and safa baig
  • 2/6

फोटो में सफा के चेहरे को ब्लर किया गया है. सफा की ब्लर फोटो पर यूजर्स ने इरफान पर निशाना साधा. बाद में इरफान ने कड़ा जवाब दिया. उन्होंने कहा कि मेरी पत्नी ने अपनी पसंद से इस तस्वीर में अपने चेहरे को ब्लर किया है और हां, मैं उसका मालिक नहीं, उसका साथी हूं.

safa baig and irfan pathan
  • 3/6

इरफान पठान सोशल मीडिया पर सफा बेग की खूब फोटो शेयर करते हैं. हालांकि ज्यादातर फोटो में सफा बुर्के में रहती हैं. अगर वह बुर्के में नहीं रहती हैं तो उनक चेहरा हाथों से ढका होता है. तस्वीरों को देखकर लगता है कि सफा अपना चेहरा दिखाने से बचती हैं. हालांकि ये उनका निजी फैसला हो सकता है. 

Advertisement
safa baig and irfan pathan
  • 4/6

कई फोटो ऐसी भी हैं जिसमें सफा मास्क लगाई हुई हैं. वहीं, उनके साथ खड़े इरफान बिना मास्क के हैं. बता दें कि इरफान और सफा साल 2016 में वैवाहिक बंधन में बंधे थे. इरफान और सफा की शादी मक्का में हुई थी. 
 

safa baig
  • 5/6

सफा के पिता मिर्जा फारूख बेग सऊदी अरब के बिजनेसमैन हैं. कहा जाता है सफा और इरफान की पहली मुलाकात दुबई में हुई थी. सफा का जन्म 28 फरवरी, 1994 को हुआ. 
 

safa baig
  • 6/6

सफा बेग सऊदी अरब के जेद्दा में ही बड़ी हुईं और इंटरनेशनल इंडियन स्कूल से उनकी पढ़ाई हुई. 27 साल की सफा बेहद खूबसूरत हैं. वह मिडिल ईस्ट एशिया की मशहूर मॉडल रह चुकी हैं और कई नामी मैगजीन में उनकी तस्वीरें छप चुकी हैं. शादी के बाद सफा ने अपने जीवन को निजी रखना ही पसंद किया. 

Advertisement
Advertisement