scorecardresearch
 
Advertisement
क्रिकेट

क्या आज गोवा में संजना गणेशन के साथ सात फेरे लेंगे जसप्रीत बुमराह?

Is Jasprit Bumrah Getting Married Today In Goa
  • 1/6

टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की शादी को लेकर कयास जारी है. चर्चा है कि बुमराह आज (सोमवार) टीवी एंकर संजना गणेशन के साथ शादी के बंधन में बंध जाएंगे. गोवा में होने वाले शादी समारोह में बुमराह और संजना के करीबी रिश्तेदारों को ही आमंत्रित किया गया है. सेरेमनी में गेस्ट को मोबाइल लाने की भी इजाजत नहीं दी गई है. 
 

Is Jasprit Bumrah Getting Married Today In Goa
  • 2/6

कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया है कि गोवा में रविवार को शादी से पहले होने वाली रस्मों को अंतिम रूप दिया गया और मेहमानों की संख्या 20 तक सीमित है. हालांकि संजना और बुमराह ने आज होने वाले शादी समारोह को कंफर्म नहीं किया है. 

Is Jasprit Bumrah Getting Married Today In Goa
  • 3/6

बता दें कि बुमराह ने इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट के लिए बीसीसीआई से छुट्टी मांगी थी. उन्होंने निजी कारणों से छुट्टी ली. बाद में उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए भी आराम दिया गया. 

Advertisement
Is Jasprit Bumrah Getting Married Today In Goa
  • 4/6

वनडे सीरीज में भी बुमराह के खेलने की उम्मीद कम है. वहीं, बीसीसीआई के एक सूत्र ने एएनआई को बताया था कि बुमराह ने बोर्ड को सूचना दी थी कि वह शादी करने जा रहे हैं और उसकी तैयारियों के लिए उन्हें छुट्टी चाहिए. 

Is Jasprit Bumrah Getting Married Today In Goa
  • 5/6

संजना गणेशन की बात करें तो उन्होंने साल 2014 में मिस इंडिया का खिताब जीता था और वह एमटीवी के चर्चित शो Splitsvilla के सातवें सीजन का हिस्सा रह चुकी हैं. पिछले कुछ वर्षों से संजना क्रिकेट प्रेजेंटर का रोल निभा रही हैं और इंडियन प्रीमियर लीग की फ्रेंचाइजी कोलकाता नाइटराइडर्स के साथ जुड़ी हुई हैं. 

Is Jasprit Bumrah Getting Married Today In Goa
  • 6/6

संजना मैनेजमेंट गुरु गणेशन रामास्वामी की बेटी हैं. रामास्वामी पुणे  स्थ‍ित Allana Institute of Management Sciences के डायरेक्टर हैं. संजना ने स‍िंबायोस‍िस इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी पुणे से सॉफ्टवेयर इंजीन‍ियर की ड‍िग्री हास‍िल की है. इंजीन‍ियरिंग करने के बाद उन्होंने मॉडल‍िंग की दुन‍िया में कदम रखा. 

Advertisement
Advertisement