ग्लैमर और क्रिकेट का महासंगम माना जाने वाला टी-20 लीग के पांचवें सत्र की शुरुआत से पहले क्रिकेट ऊ ला ला शो में पहुंची ग्लैमर क्वींस माधवी शर्मा, संभावना सेठ और राखी सावंत और क्रिकेट के बादशाह कपिल देव.
रंग-बिरंगे मिजाज़ वाली संभावना सेठ के कपड़े भी काफी रंग-बिरंगे थे.
संभावना सेठ ने भी थामा कपिल देव के सामने बल्ला.
कपिल से क्रिकेट के गुर सीखने की माधवी शर्मा ने की कोशिश.
मधुरा नायक पर नीला रंग कुछ ज्यादा ही जंच रहा था.
पूजा मिश्रा अपने ग्लैमरस अंदाज में नजर आईं.
शो से पहले फोटो सेशन में व्यस्त राखी सावंत.
संभावना सेठ और राखी सावंत ने मिलकर सबसे ज्यादा ठुमके लगाए.
किसी शो में राखी सावंत, संभावना सेठ और माधवी शर्मा पहुंचे और डांस ना हो ऐसा तो हो ही नहीं सकता.
राखी ने आंखों से फिर बनाया सबको निशाना.
राखी यहां भी अपने बिंदास अंदाज में ही नजर आईं.
पूजा मिश्रा और बॉलीवुड में हाल ही में कदम रखने वाली अभिनेत्री मधुरा नायक ने भी इस शो में शिरकत की.
माधवी शर्मा ने बल्ला भी बड़े ग्लैमरस अंदाज में पकड़ा.
इंटरटेनमेंट क्वीन राखी सावंत की बातें इस शो में भी खत्म होने का नाम नहीं ले रही थी.
राखी सावंत और संभावना सेठ अपने बोल्ड अंदाज में ही नजर आईं.
'स्पेयर मी' डायलॉग से मशहूर हुईं पूजा मिश्रा भी दिखाई दीं क्रिकेट ऊ ला ला शो में.
इस शो में जहां ग्लैमर के चेहरे के रूप में पांच बालाएं पहुंची तो वहीं क्रिकेट का चेहरा बनकर पहुंचे कपिल देव.
संभावना सेठ, राखी सावंत और माधवी शर्मा ने ऊ ला ला शो को और भी ग्लैमरस बना दिया.
टी-20 लीग को शुरू से ही क्रिकेट और ग्लैमर का मेल माना जाता रहा है. क्रिकेट लीग के पांचवें संस्करण में इस बार कुल नौ टीमें हिस्सा ले रही हैं.
क्रिकेट ऊ ला ला शो में पहुंची ग्लैमर क्वींस माधवी शर्मा, संभावना सेठ और राखी सावंत.