इंग्लैंड के 38 साल के अनुभवी तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने वर्षा प्रभावित साउथेम्प्टन टेस्ट के पांचवें दिन इतिहास रच दिया. पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट सीरीज के तीसरे और आखिरी टेस्ट के दौरान मंगलवार को उन्होंने अपने टेस्ट करियर के 600 विकेट पूरे कर लिये. इसके साथ ही टेस्ट इतिहास में 600 विकेट पूरे करने वाले वह पहले तेज गेंदबाज बन गए.
एंडरसन का 600वां शिकार पाकिस्तान के कप्तान अजहर अली (31) बने. इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने पहली स्लिप में उनका कैच जैसे ही लपका, सभी खिलाड़ियों ने एंडरसन को घेर लिया. उन्होंने 156वें टेस्ट मैच में यह उपलब्धि हासिल की. टेस्ट मैच शुरू होने से पहले एंडरसन के 593 विकेट थे. इस तेज गेंदबाज ने पहली पारी में 56 रन देकर 5 विकेट लिये, जिससे उनके टेस्ट विकेटों की संख्या 598 तक पहुंच गई थी.
खेल के चौथे दिन मेहमान टीम की फॉलोऑन पारी में एक विकेट लेकर उन्होंने अपने विकेटों की संख्या 599 तक पहुंचाई. आखिरकार मंगलवार को उन्होंने एक और विकेट लेकर 600 के जादुई आंकड़े को छू लिया. कोरोना वायरस महामारी के कारण लागू प्रतिबंधों की वजह से मैदान में एक भी दर्शक नहीं था. एंडरसन ने 2003 में जिम्बाब्वे के खिलाफ लॉर्ड्स में टेस्ट पदार्पण किया था.
6️⃣0️⃣0️⃣
— England Cricket (@englandcricket) August 25, 2020
Scorecard/Clips: https://t.co/fL9aifFjyV#ENGvPAK pic.twitter.com/jjNlyM1Ty6
एंडरसन से अधिक विकेट संन्यास ले चुके तीन स्पिनरों मुथैया मुरलीधरन (800), शेन वॉर्न (708) और अनिल कुंबले (619) ने चटकाए हैं. ओवरऑल लिस्ट में एंडरसन चौथे नंबर पर हैं. इसके बाद तेज गेंदबाज ग्लेन मैक्गा का नंबर आता है, जिन्होंने 124 टेस्ट मैचों में 563 विकेट निकाले थे. भारत के पूर्व लेग स्पिनर कुंबले ने कहा,‘एक महान तेज गेंदबाज का बड़ा कारनामा, इस क्लब में आपका स्वागत है.'