scorecardresearch
 
Advertisement
क्रिकेट

6 साल बाद IPL खेलेगा न्यूजीलैंड का ये खिलाड़ी, वापसी को लेकर बेताब

James Neesham
  • 1/6

छह साल बाद इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में वापसी कर रहे न्यूजीलैंड के ऑलराउंडर जेम्स नीशाम ने कहा है कि वह अब अधिक समझदार हैं और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सफलता से उन्हें इस सत्र में किंग्स इलेवन पंजाब की ओर से अच्छा प्रदर्शन करने में मदद मिलेगी.

James Neesham
  • 2/6

नीशाम ने स्वीकार किया है कि उन्होंने जब छल साल पहले दिल्ली की फ्रेंचाइजी की ओर से IPL में डेब्यू किया था तो उन्हें अपने खेल के बारे में अधिक जानकारी नहीं थी. नीशाम ने दिसंबर 2012 में न्यूजीलैंड की ओर से डेब्यू किया था. तब से नीशाम ने लंबा सफर तय किया.

James Neesham
  • 3/6

नीशाम को 2015 वर्ल्ड कप के लिए न्यूजीलैंड की टीम में जगह नहीं मिली जबकि 2017 चैम्पियंस ट्रॉफी के बाद वह संन्यास पर विचार कर रहे थे. वह हालांकि इसके बाद न्यूजीलैंड की टीम का अहम हिस्सा बने और पिछले साल टीम को वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में जगह दिलाने में उनकी बड़ी भूमिका रही.

Advertisement
James Neesham
  • 4/6

किंग्स इलेवन पंजाब की टीम में कई विदेशी खिलाड़ी हैं और ऐसे में नीशाम को तय नहीं कि उन्हें आईपीएल के आगामी सत्र में कितने मैच खेलने को मिलेंगे. शुक्रवार को दुबई पहुंचने के बाद पृथकवास से गुजर रहे नीशाम ने पीटीआई से कहा, ‘मैं लंबे समय के बाद लीग में खेल रहा हूं. उम्रदराज और अनुभवी खिलाड़ी के रूप में यहां आना रोमांचक है. पिछली बार मैं दिल्ली की ओर से खेला था, मैं युवा और प्रतिभावान था लेकिन अपने खेल के बारे में मुझे अधिक जानकारी नहीं थी.’

James Neesham
  • 5/6

नीशाम ने कहा, ‘मुझे नहीं पता था कि सफल होने के लिए किसी चीज की जरूरत है. उस समय यह मेरे लिए चुनौती थी.’ नीशाम को 2015 में कोलकाता नाइट राइडर्स ने अपने साथ जोड़ा था, लेकिन वह चोट के कारण आईपीएल में नहीं खेल पाए. उन्होंने कहा, ‘इस बार मैं अधिक समझदार बनकर लौटा हूं और मुझे अधिक जानकारी है. मैं अपनी जानकारी टीम के युवा खिलाड़ियों को दे सकता हूं.'

James Neesham
  • 6/6

नीशाम ने कहा, ‘हमारी टीम को लेकर काफी रोमांचित हूं, हमारे पास क्रिस गेल और ग्लेन मैक्सवेल के रूप में दुनिया के कुछ सबसे बड़े नाम मौजूद है और निश्चित तौर पर यह ऐसी टीम है जो काफी मैच और टूर्नामेंट जीत सकती है.’ छह दिन होटल के कमरे में रहना उबाऊ और चुनौतीपूर्ण हो सकता है, लेकिन नीशाम का मानना है कि पेशेवर क्रिकेटर के रूप में वह काफी लोगों से बेहतर स्थिति में हैं जो कोविड-19 महामारी का सामना कर रहे हैं.'

Advertisement
Advertisement