scorecardresearch
 
Advertisement
क्रिकेट

न्यूजीलैंड ने दफा किया कोरोना वायरस, इस कीवी क्रिकेटर ने दी बधाई

 James Neesham
  • 1/5

न्यूजीलैंड के क्रिकेटर जेम्स नीशाम ने न्यूजीलैंड के कोरोना मुक्त होने पर अपने देशवासियों को बधाई दी है. न्यूजीलैंड का आखिरी एक्टिव कोविड-19 मरीज ठीक हो गया है.

 James Neesham
  • 2/5

न्यूजीलैंड में अब कोई भी कोरोना एक्टिव केस नहीं है. पिछले 17 दिनों से आज तक कोरोना का कोई भी सक्रिय मामला सामने नहीं आया है.

 James Neesham
  • 3/5

नीशाम ने ट्विटर पर कहा, 'कोरोनावायरस फ्री न्यूजीलैंड! सभी को मुबारकबाद. एक बार फिर उन महान कीवी विशेषताओं की वजह से योजना, दृढ़ संकल्प और टीम वर्क काम करते हैं.'

Advertisement
 James Neesham
  • 4/5

न्यूजीलैंड की प्रधानमंत्री जेसिंडा आर्डेन ने ऐलान किया है कि उनका देश लेवल-1 अलर्ट से आगे बढ़ेगा. सोमवार आधी रात से शादियों, अंतिम संस्कार और पब्लिक ट्रांसपोर्ट को बिना किसी पाबंदी के शुरू किया जाएगा.

 James Neesham
  • 5/5

जेम्स नीशाम ने न्यूजीलैंड के लिए अब तक 12 टेस्ट, 63 वनडे और 18 टी-20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं. नीशाम ने टेस्ट में 709 रन, वनडे में 1286 रन और टी-20 इंटरनेशनल में 185 रन बनाए हैं.

Advertisement
Advertisement