scorecardresearch
 
Advertisement
क्रिकेट

चेन्नई टेस्ट में जसप्रीत बुमराह ने बनाया ये रिकॉर्ड, वेस्टइंडीज के इस क्रिकेटर की बराबरी की

Most away Tests played at the time of maiden home Test India
  • 1/5

जसप्रीत बुमराह भारतीय पेस अटैक की अहम कड़ी हैं. इंग्लैंड के खिलाफ चेन्नई टेस्ट में बुमराह ने एक खास मुकाम हासिल किया है. बुमराह ने विदेश में सबसे अधिक टेस्ट खेलने के बाद घर में टेस्ट डेब्यू करने का भारतीय रिकॉर्ड बनाया है. 

Most away Tests played at the time of maiden home Test India
  • 2/5

इससे पहले यह रिकॉर्ड जवागल श्रीनाथ के नाम था, जिन्होंने अपने डेब्यू के बाद से 12 टेस्ट विदेशों में खेले थे और फिर जाकर उन्हें घर में खेलने का मौका मिला था. इस लिस्ट में रुद्र प्रताप सिंह (11), सचिन तेंदुलकर (10) और आशीष नेहरा (10) के भी नाम शामिल हैं. 
 

Most away Tests played at the time of maiden home Test India
  • 3/5

जसप्रीत बुमराह ने इसके साथ ही वेस्टइंडीज के पूर्व बल्लेबाज डेरेन गंगा के रिकॉर्ड की भी बराबरी कर ली है. दोनों ही खिलाड़ियों ने अपने पहले 17  टेस्ट विदेशी धरती पर खेले थे, जिसके बाद उन्हें घर पर खेलने का मौका मिला.

Advertisement
Most away Tests played at the time of maiden home Test India
  • 4/5

जसप्रीत बुमराह ने 2018 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ अपना टेस्ट डेब्यू किया था. बुमराह ने इस टेस्ट से पहले 17 मैचों में 79 विकेट चटकाए थे, जिसमें पांच 5 विकेट हॉल और एक हैट्रिक शामिल हैं.
 

Most away Tests played at the time of maiden home Test India
  • 5/5

भारत में अपना पहला टेस्ट खेल रहे जसप्रीत बुमराह ने कसी हुई गेंदबाजी की. उन्होंने इंग्लैंड के डान लॉरिंस को आउट कर घरेलू सरजमीं पर अपना पहला विकेट लिया. बुमराह ने लॉरिंस को LBW किया. बुमराह चेन्नई टेस्ट से टीम इंडिया में वापसी भी कर रहे हैं. वो ऑस्ट्रेलिया के ब्रिस्बेन में खेले गए आखिरी टेस्ट में टीम का हिस्सा नहीं थे. 
 

Advertisement
Advertisement