भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ गुलाबी गेंद से अभ्यास मैच के पहले दिन फर्स्ट क्लास क्रिकेट में पहला अर्धशतक जमाया. बुमराह ने 57 गेंद में 55 रन बनाए. भारतीय टीम 48.3 ओवर में 194 रन पर आउट हो गई.
भारतीय बल्लेबाजों को जहां रन बनाने में दिक्कत हो रही थी, वहीं बुमराह ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए छह चौके और दो छक्के लगाए. बुमराह और मोहम्मद सिराज ने दसवें विकेट के लिए 71 रन की साझेदारी की.
जसप्रीत बुमराह ने छक्का मारकर अर्धशतक पूरा किया, जिसे देखकर विराट कोहली खुशी से उछल पड़े. सोशल मीडिया पर वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.
Jasprit Bumrah brings up his maiden first-class 50!
— cricket.com.au (@cricketcomau) December 11, 2020
Watch live #AUSAvIND: https://t.co/7h4rdQDzHV pic.twitter.com/B0wSzob9Qj
इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया टेस्ट टीम में चुने जाने के दावेदार हरफनमौला कैमरन ग्रीन के सिर पर गेंदबाजी करते समय जसप्रीत बुमराह के स्ट्रेट ड्राइव से गेंद लग गई. वह दिन का अपना दूसरा गेंदबाजी स्पैल डाल रहे थे और जब बुमराह ने स्ट्रेट ड्राइव शॉट खेला तो वह सही समय पर प्रतिक्रिया नहीं कर सके और यह उनके हथेलियों से होते हुए सिर के बाएं हिस्से पर लग गई जिससे वह तुरंत ही नीचे बैठ गए.
नान स्ट्राइकर छोर पर खड़े मोहम्मद सिराज भागकर उन्हें देखने गए. मेडिकल टीम ने दो मिनट तक उनकी जांच की और यह ऑलराउंडर कुछ और जांच के लिये खुद ही चलकर मैदान से बाहर चला गया. बल्लेबाज पैट्रिक रोव को ‘कनकशन सब्स्टीट्यूट’ के तौर पर शामिल किया गया. चार मैचों की टेस्ट सीरीज 17 दिसंबर से एडिलेड में डे नाइट मैच के साथ शुरू होगी.