scorecardresearch
 
Advertisement
क्रिकेट

फैंस के साथ फोटो खिंचवाना पड़ा महंगा, टीम से OUT हुआ ये खिलाड़ी

Jordan Cox
  • 1/5

इंग्लिश काउंटी कैंट के बल्लेबाज जॉर्डन कोक्स को कोविड-19 प्रोटोकॉल्स तोड़ने के कारण शनिवार को बॉब विलिस ट्रॉफी में मिडिलसेक्स के खिलाफ खेले जाने वाले मैच से बाहर कर दिया गया है.

Jordan Cox
  • 2/5

कोक्स ने हाल ही में ससेक्स के खिलाफ खेले गए मैच में बायो सिक्योर और सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का उल्लंघन करते हुए प्रशंसक द्वारा फोटो खिंचवाने की अपील को मान लिया.

Jordan Cox
  • 3/5

क्लब की आधिकारिक वेबसाइट पर कोक्स के हवाले से लिखा है, 'मैं इस बात से दुखी हूं कि यह हुआ. मैं पूरी तरह से इसके परिणाम से वाकिफ हूं. मैं इसके लिए सबसे माफी मांगता हूं.'
 

Advertisement
Jordan Cox
  • 4/5

उन्होंने कहा, 'अगला मैच न खेल पाने का मुझे मलाल है और मुझे लगता है कि मैंने टीम को हताश किया है. कोक्स को अब सेल्श आइसोलेशन से गुजरना होगा और वापसी से पहले उनके दो कोविड-19 टेस्ट का निगेटिव आना जरूरी है.'

Jordan Cox
  • 5/5

कोक्स ने ससेक्स के खिलाफ खेले गए मैच में दोहरा शतक जमाया था और कई रिकॉर्ड तोड़ते हुए नाबाद 238 रन बनाए थे. कोक्स ने 570 गेंदों की अपनी पारी में 47 चौके और तीन छक्के लगाए. उन्होंने ससेक्स के खिलाफ कैंट के लिए सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर बनाया.

Advertisement
Advertisement