इंग्लैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज जोस बटलर अपने परिवार के साथ समय बिताने के कारण ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मंगलवार को होने वाले तीसरे और अंतिम टी-20 इंटरनेशनल मैच में नहीं खेल पाएंगे.
इस 29 वर्षीय खिलाड़ी ने दूसरे टी-20 में नाबाद 77 रन बनाकर अपनी टीम की छह विकेट से जीत में अहम भूमिका निभाई थी.
इसके बाद वह इंग्लैंड के जैव सुरक्षित वातावरण से निकलकर अपने परिवार के पास चले गए थे. इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने सोमवार को जारी बयान में कहा, ‘वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एजिस बाउल में मंगलवार को होने वाले अंतिम टी-20 इंटरनेशनल मैच में नहीं खेल पाएंगे.’
इंग्लैंड तीन मैचों की सीरीज में अभी 2-0 से आगे है. टेस्ट टीम के सदस्य के रूप में बटलर ने वेस्टइंडीज और पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए दो महीने जैव सुरक्षित वातावरण में बिताए. इसके बाद वह ऑस्ट्रेलिया के इंग्लैंड दौरे के लिए सीमित ओवरों की टीम से जुड़ गए.