scorecardresearch
 
Advertisement
क्रिकेट

ICC रैंकिंग: कोहली के बराबर पहुंचे विलियमसन, स्मिथ टॉप पर बरकरार

Virat Kohli and Kane Williamson
  • 1/6

न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन सोमवार को जारी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) की टेस्ट बल्लेबाजों की नवीनतम रैंकिंग में एक स्थान के फायदे से भारत के अपने समकक्ष विराट कोहली के साथ संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर पहुंच गए.

Jason Holder
  • 2/6

दूसरी तरफ न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में पारी और 134 रनों की हार के दौरान लचर प्रदर्शन करने वाले वेस्टइंडीज के कप्तान जेसन होल्डर ने आईसीसी की टेस्ट ऑलराउंडर की सूची में अपना शीर्ष स्थान इंग्लैंड के स्टार बेन स्टोक्स को गंवा दिया.

Steve Smith
  • 3/6

ऑस्ट्रेलिया के स्टार बल्लेबाज स्टीव स्मिथ 911 अंक के साथ टेस्ट बल्लेबाजों की सूची में शीर्ष पर चल रहे हैं. विलियमसन ने हेमिल्टन में वेस्टइंडीज के खिलाफ जीत के दौरान दोहरा शतक जड़ा था. आईसीसी के बयान के अनुसार भारत के चेतेश्वर पुजारा बल्लेबाजों की सूची में स्टोक्स (आठवें) से आगे सातवें स्थान पर बने हुए हैं जबकि इंग्लैंड के कप्तान जो रूट नौवें स्थान पर हैं.

Advertisement
Tom Latham
  • 4/6

न्यूजीलैंड के सलामी बल्लेबाज टॉम लाथम शीर्ष 10 में प्रवेश करते हुए 10वें स्थान पर हैं. अजिंक्य रहाणे 11वें जबकि मयंक अग्रवाल 12वें स्थान पर हैं. दोनों को एक-एक स्थान का नुकसान हुआ है. न्यूजीलैंड की पारी के दौरान 31 ओवर गेंदबाजी करने के बावजूद एक भी विकेट हासिल करने में नाकाम रहे होल्डर बल्लेबाजी में भी नाकाम रहे और उन्होंने 25 और 08 रन की पारियां खेली जिससे उन्हें रैंकिंग में नुकसान उठाना पड़ा. 

Ben Stokes
  • 5/6

अब स्टोक्स ऑलराउंडरों की सूची में 446 अंक के साथ शीर्ष पर हैं, जबकि होल्डर 434 अंक के साथ दूसरे स्थान पर हैं. भारत के रवींद्र जडेजा 397 अंक के साथ तीसरे स्थान पर बने हुए हैं. टीम के उनके साथी रविचंद्रन अश्विन एक स्थान के नुकसान से छठे स्थान पर खिसक गए हैं. उनके 281 अंक हैं.

Jasprit Bumrah
  • 6/6

गेंदबाजों की सूची में भारत के जसप्रीत बुमराह नौवें स्थान पर बरकरार हैं जबकि अश्विन एक स्थान के फायदे से 11वें पायदान पर पहुंच गए हैं. मोहम्मद शमी (संयुक्त 13वें), ईशांत शर्मा (17वें) और जडेजा (18वें) भी शीर्ष 20 में शामिल हैं. भारत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए चार टेस्ट की सीरीज खेलनी है जिसकी शुरुआत 17 दिसंबर से एडिलेड में होगी.

Advertisement
Advertisement