scorecardresearch
 
Advertisement
क्रिकेट

PSL में मुंबई इंडियंस का ग्लव्स पहनकर उतरा ये खिलाड़ी, ट्विटर पर फैंस ने लिए मजे

Karachi Kings Sherfane Rutherford
  • 1/6

वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर शेरफेन रदरफोर्ड हाल में पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) में कराची किंग्स की ओर से खेलते समय IPL फ्रेंचाइजी मुंबई इंडियंस के ग्लव्स पहने हुए देखे गए.

Karachi Kings Sherfane Rutherford
  • 2/6

रदरफोर्ड को IPL-13 में मुंबई इंडियंस की ओर से एक भी मैच में खेलने का मौका नहीं मिला था, लेकिन वह खिताब जीतने वाली टीम का हिस्सा थे. 10 नवंबर को IPL समाप्त होने के बाद वह पीएसएल के प्लेऑफ में खेलने पहुंचे थे.

Karachi Kings Sherfane Rutherford
  • 3/6

इससे पहले, उन्हें कराची एयरपोर्ट पर मुंबई इंडियंस की जर्सी में भी देखा गया था. कराची किंग्स की टीम ने मुंबई इंडियंस की जर्सी पहने हुए रदरफोर्ड का फोटो ट्विटर पर पोस्ट किया था.

Advertisement
Karachi Kings Sherfane Rutherford
  • 4/6

रदरफोर्ड को कराची किंग्स ने शनिवार को मुल्तान सुल्तान के खिलाफ क्वालिफायर-1 में अंतिम एकादश में शामिल किया था. कराची के नेशनल स्टेडियम में खेला गया यह मैच हालांकि सुपर ओवर में चला गया, जहां रदरफोर्ड मुंबई इंडियंस के ग्लव्स को पहनकर बल्लेबाजी करते नजर आए.

Karachi Kings Sherfane Rutherford
  • 5/6

उनका यह वीडियो जल्द ही सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा और फिर फैन्स ने कराची किंग्स की टीम को ट्रोल करना शुरू कर दिया.

Karachi Kings Sherfane Rutherford
  • 6/6

एक फैन ने ट्विटर पर कहा, 'रदरफोर्ड कराची किंग्स के लिए खेल रहे हैं, लेकिन मुंबई इंडियंस का ग्लव्स इस्तेमाल करते हैं.' दूसरे फैन ने कहा, 'क्या आप जानते हैं कि रदरफोर्ड मुंबई इंडियंस का ग्लव्स पहनकर खेलते हैं.' 

Advertisement
Advertisement