करवा चौथ का त्योहार 13 अक्टूबर(गुरुवार) को हर्षोल्लास के साथ मनाया गया है. इस त्योहार में महिलाएं अपनी पति की लंबी उम्र के लिए निर्जला उपावास करती हैं. यह त्योहार हर साल कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि को मनाया जाता है. महिलाए इस दिन निर्जला व्रत रखती हैं और रात को चांद देखने के बाद ही उपवास खोलती हैं.
टीम इंडिया के स्टार क्रिकेटर युजवेंद्र चहल ने भी अपनी वाइफ धनश्री को करवाचौथ की बधाई दी है. चहल ने तीन-चार तस्वीरें शेयर कीं हैं. इन तस्वीरों में धनश्री दुल्हन की तरह सजी हुई हैं. एक तस्वीर में धनश्री के हाथों में मेहंदी भी लगी दिखाई दे रही हैं. चहल ने इस पोस्ट के कैप्शन में लिखा, 'हैप्पी करवा चौथ वाइफ. लव यू.'
युजवेंद्र चहल और धनश्री एक-दूसरे का काफी सपोर्ट करते हैं. आईपीएल के पूरे सीजन में चहल की पत्नी धनश्री वर्मा भी स्टैंड्स से राजस्थान रॉयल्स (RR) को करती नजर आईं. चहल तो अपने मजाकिया स्वभाव के लिए जाने जाते हैं. चहल इंस्टाग्राम पर मजेदार रील्स शेयर करके फैन्स को एंटरटेन करने का कोई भी मौका नहीं गंवाते हैं.
युजवेंद्र चहल की वाइफ धनश्री एक कोरियोग्राफर हैं और डांस क्लास चलाती हैं. धनश्री ने एक इंटरव्यू में बताया था कि युजवेंद्र चहल ने लॉकडाउन के दौरान उनकी ऑनलाइन क्लास ज्वॉइन की थी. इसी दौरान दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ीं और वह रिलेशनशिप में आ गए. चहल-धनश्री ने अगस्त 2020 में सगाई की और दिसंबर 2020 में शादी कर ली थी.
धनश्री का अपना एक यूट्यूब चैनल भी है, जिसपर लाखों सब्सक्राइबर्स हैं. कुछ महीने पहले धनश्री और युजवेंद्र चहल अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी सुर्खियों में रहे थे. दरअसल धनश्री ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से चहल सरनेम नाम हटा लिया था जिसके बाद कयास लगाए जा रहे थे कि कपल के बीच कुछ ठीक नहीं चल रहा है. लेकिन धनश्री ने इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए सारी अटकलों पर विराम लगा दिया था.
युजवेंद्र चहल इस समय भारतीय टीम के साथ ऑस्ट्रेलिया गए हैं जहां उन्हें वर्ल्ड कप में भाग लेना है. गौरतलब है कि टी20 वर्ल्ड कप 16 अक्टूबर से शुरू हो रहा है. रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम की बात करें तो वह 23 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले से अपने अभियान का आगाज करेगी.
चहल अबतक भारत के लिए 67 वनडे और 69 टी20 इंटरनेशनल मुकाबला खेल चुके हैं. वनडे इंटरनेशनल में चहल के नाम पर 26.39 के औसत से 113 विकेट दर्ज हैं, जिसमें दो पांच विकेट हॉल शामिल रहे. वहीं टी20 इंटरनेशनल में चहल ने 24.64 के एवरेज से 85 विकेट हासिल किए हैं. इस दौरान उनका बेस्ट प्रदर्शन 25 रन देकर छह विकेट रहा है.