scorecardresearch
 
Advertisement
क्रिकेट

IPL mega auction 2022: ऑक्शन में छा गईं सनराइजर्स हैदराबाद की काव्या मारन, आर्यन-सुहाना की भी फोटो वायरल

Kaviya Maran in IPL
  • 1/9

IPL mega auction 2022: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 सीजन के लिए बेंगलुरु में मेगा ऑक्शन का मेला 12 फरवरी से सज गया है. पहले दिन पंजाब किंग्स की मालकिन प्रीति जिंटा उपस्थित नहीं रहीं, लेकिन इसके बावजूद सनराइजर्स हैदराबाद की काव्या मारन की मौजूदगी की ओर फैंस की निगाहें दिखीं.

Kaviya in IPL Auction
  • 2/9

काव्या मेगा ऑक्शन के दौरान हैदराबाद टीम की टेबल पर कोच और स्टाफ के साथ बैठी दिखाई दीं. काव्या सनराइजर्स हैदराबाद टीम के मालिक कलानिधि मारन की बेटी हैं. वह टीम के साथ रणनीतिकार के तौर पर काम कर रही हैं.

Kaviya in IPL
  • 3/9

यह पहली बार नहीं है, जब काव्या नजर आई हैं. इससे पहले भी वह टूर्नामेंट के दौरान मैच में अपनी टीम को चीयर करती कई बार दिखाई दी हैं. काव्या ऑक्शन के दौरान बोली लगाती दिखीं.

Advertisement
Kaviya Maran in Auction
  • 4/9

IPL ऑक्शन में मौजूद काव्या की फोटो वायरल होने पर फैंस ने जमकर कमेंट्स किए. ऑक्शन से पहले प्रीति जिंटा के नहीं आने की खबर पर एक यूजर ने लिखा- प्लीज अब कोई हार्ट अटैक मत दे देना कि काव्या मारन भी नहीं आ रहीं. वहीं, दूसरे यूजर ने फोटो शेयर करते हुए लिखा- काव्या मारन इज बैक.

 

Kaviya Education
  • 5/9

काव्या ने चेन्नई स्थित स्टेला मारिस कॉलेज से बीकॉम की डिग्री हासिल की. इसके बाद उन्होंने न्यूयॉर्क यूनिवर्सिटी से संबद्ध लियोनार्ड एन स्टर्न स्कूल ऑफ बिजेनस से एमबीए किया है. अब वह पिता के साथ बिजनेस में हाथ बटा रही हैं.

Kaviya Maran in Mega Auction
  • 6/9

काव्या के पिता कलानिधि मारन दक्षिण भारत के बड़े टीवी नेटवर्क सन टीवी के मलिक हैं. काव्या की मां कावेरी मारन भी सनराइजर्स हैदराबाद के साथ जुड़ी हैं. कावेरी भारत में सबसे ज्यादा सैलरी पाने वाली बिजनेसवुमन्स में से एक हैं.

Kaviya Maran SRH
  • 7/9

काव्या का जन्म 6 अगस्त 1992 को चेन्नई में हुआ था. पढ़ाई के बाद काव्या सीधे तौर पर पिता के साथ बिजनेस में नहीं जुड़ी थीं. पहले उन्होंने सन टीवी नेटवर्क में इंटर्नशिप की थी. इसके बाद काम संभाला और आज वह डिजिटल प्लेटफॉर्म Sun NXT की प्रमुख भी हैं.

Suhana And Aryan Khan
  • 8/9

काव्या के अलावा मेगा ऑक्शन में बॉलीवुड एक्टर और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के मालिक शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान और उनके भाई आर्यन खान भी नजर आए. साथ ही बॉलीवुड एक्ट्रेस और केकेआर की सह-मालकिन जूही चावला की बेटी जाह्नवी मेहता भी नजर आईं.

Janvi Mehta
  • 9/9

All Photo Credit: Twitter.

Advertisement
Advertisement
Advertisement