IPL mega auction 2022: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 सीजन के लिए बेंगलुरु में मेगा ऑक्शन का मेला 12 फरवरी से सज गया है. पहले दिन पंजाब किंग्स की मालकिन प्रीति जिंटा उपस्थित नहीं रहीं, लेकिन इसके बावजूद सनराइजर्स हैदराबाद की काव्या मारन की मौजूदगी की ओर फैंस की निगाहें दिखीं.
काव्या मेगा ऑक्शन के दौरान हैदराबाद टीम की टेबल पर कोच और स्टाफ के साथ बैठी दिखाई दीं. काव्या सनराइजर्स हैदराबाद टीम के मालिक कलानिधि मारन की बेटी हैं. वह टीम के साथ रणनीतिकार के तौर पर काम कर रही हैं.
यह पहली बार नहीं है, जब काव्या नजर आई हैं. इससे पहले भी वह टूर्नामेंट के दौरान मैच में अपनी टीम को चीयर करती कई बार दिखाई दी हैं. काव्या ऑक्शन के दौरान बोली लगाती दिखीं.
IPL ऑक्शन में मौजूद काव्या की फोटो वायरल होने पर फैंस ने जमकर कमेंट्स किए. ऑक्शन से पहले प्रीति जिंटा के नहीं आने की खबर पर एक यूजर ने लिखा- प्लीज अब कोई हार्ट अटैक मत दे देना कि काव्या मारन भी नहीं आ रहीं. वहीं, दूसरे यूजर ने फोटो शेयर करते हुए लिखा- काव्या मारन इज बैक.
pls ab koi heart attack mat de dena ki Kaviya Maran bhi nhi aarhi😭 pic.twitter.com/iAUCqz7X8a
— laddu (@cskitcell) February 11, 2022
Look who is here! Kaviya Maran😍#TATAIPL2022 #IPLAuction pic.twitter.com/RAubq9qy8o
— Nikhil (@N_4_Nick) February 12, 2022
काव्या ने चेन्नई स्थित स्टेला मारिस कॉलेज से बीकॉम की डिग्री हासिल की. इसके बाद उन्होंने न्यूयॉर्क यूनिवर्सिटी से संबद्ध लियोनार्ड एन स्टर्न स्कूल ऑफ बिजेनस से एमबीए किया है. अब वह पिता के साथ बिजनेस में हाथ बटा रही हैं.
काव्या के पिता कलानिधि मारन दक्षिण भारत के बड़े टीवी नेटवर्क सन टीवी के मलिक हैं. काव्या की मां कावेरी मारन भी सनराइजर्स हैदराबाद के साथ जुड़ी हैं. कावेरी भारत में सबसे ज्यादा सैलरी पाने वाली बिजनेसवुमन्स में से एक हैं.
काव्या का जन्म 6 अगस्त 1992 को चेन्नई में हुआ था. पढ़ाई के बाद काव्या सीधे तौर पर पिता के साथ बिजनेस में नहीं जुड़ी थीं. पहले उन्होंने सन टीवी नेटवर्क में इंटर्नशिप की थी. इसके बाद काम संभाला और आज वह डिजिटल प्लेटफॉर्म Sun NXT की प्रमुख भी हैं.
काव्या के अलावा मेगा ऑक्शन में बॉलीवुड एक्टर और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के मालिक शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान और उनके भाई आर्यन खान भी नजर आए. साथ ही बॉलीवुड एक्ट्रेस और केकेआर की सह-मालकिन जूही चावला की बेटी जाह्नवी मेहता भी नजर आईं.