scorecardresearch
 
Advertisement
क्रिकेट

किम शर्मा के पोल डांस पर एक्स बॉयफ्रेंड युवराज सिंह ने किया ये कमेंट

Kim Sharma and Yuvraj Singh
  • 1/6

बॉलीवुड एक्ट्रेस किम शर्मा अपनी डेब्यू फिल्म 'मोहब्बतें' के बाद लाइमलाइट में आईं. वह फिल्मों के अलावा अपने रिलेशनशिप्स को लेकर भी चर्चा में रहती हैं. किम का नाम टीम इंडिया के पूर्व ऑलराउंडर युवराज सिंह के साथ भी जुड़ा. 

Kim Sharma
  • 2/6

ये दोनों स्टार एक बार फिर चर्चा में हैं और इसकी वजह है युवराज सिंह का कमेंट जो उन्होंने किम शर्मा के डांस पर किया है. दरअसल, किम ने अपने इंस्टाग्राम पर पोल डांस का एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में किम ब्लैक स्पोर्ट्स ब्रा और पिंक शॉर्ट्स में डांस करते हुए दिख रही हैं. 

Kim Sharma
  • 3/6

किम ने वीडियो के कैप्शन में लिखा, मिड वीक स्पिन @ aarifa.pole.burnt के साथ. इस वीडियो पर किम के एक्स बॉयफ्रेंड युवराज सिंह ने कमेंट किया है. युवराज सिंह ने लिखा, 'वाह क्या सुर है कौनसा गाना गा रही हैं मैडम आप.' 
 

Advertisement
Kim Sharma
  • 4/6

बता दें कि युवराज सिंह और किम शर्मा के रिलेशनशिप की चर्चा खूब रही. दोनों को मुंबई में कई बार साथ में स्पॉट किया गया, जिसके बाद इन दोनों का नाम हेडलाइन्स में आने लगा था. दोनों चार साल तक साथ रहे. कई रिपोर्ट्स में तो यह भी कहा गया है कि दोनों के बीच काफी अनबन हुई, जिसके बाद 2007 में इन्होंने अपने रास्ते अलग किए. हालांकि, दोनों में से किसी ने भी इस पर खुलकर कभी बात नहीं की.

Kim Sharma and leander paes
  • 5/6

किम का नाम हाल में दिग्गज टेनिस खिलाड़ी लिएंडर पेस संग जोड़ा गया. दोनों की फोटोज ने सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोरी थीं. पिछले कुछ समय से दोनों एक साथ स्पॉट भी हुए हैं. गोवा में दोनों ने साथ वेकेशन भी एन्जॉय किया. दोनों में से किसी ने भी सोशल मीडिया पर फोटोज शेयर नहीं कीं, लेकिन जिस रेस्त्रां में दोनों खाना खा रहे थे, वहां से कुछ फोटोज लीक हुईं.

yuvraj singh
  • 6/6

युवराज की बात करें तो वह 2016 में एक्ट्रेस हेजल कीच से विवाह रचा चुके हैं. हेजल किम की अच्छी दोस्त हैं. वह साल 2019 में हेजल का नाटक यूरिपेड्स मेडिया देखने भी गई थीं.
 

Advertisement
Advertisement