बुधवार रात को कोलकाता नाइट राइडर्स और मुंबई इंडियंस के बीच हुए मैच के बाद एक और मुकाबला हुआ. यह जुबानी जंग थी केकेआर के मालिक और सुपर स्टार शाहरुख खान और मुंबई क्रिकेट एसोसियेशन के कर्मचारियों के बीच.
एमसीए ने आरोप लगाया कि शाहरुख ने शराब के नशे में उसके अधिकारियों तथा सुरक्षा कर्मियों के साथ बदसलूकी की, लेकिन शाहरुख ने इससे इंकार करते हुए कहा कि बुरा बर्ताव वास्तव में उनके बच्चों और स्टेडियम में कुछ और लोगों के साथ हुआ. लेकिन एक ऑडियो क्लिप के सामने आने पर यह साफ हो गया है कि शाहरुख खान ने अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया. लेकिन यह भी साफ है सारी गलती शाहरुख खान की ही नहीं थी वहां मौजूद अधिकारियों ने भी उन्हें उकसाने का काम किया.
बॉलीवुड स्टार शाहरुख खान बुधवार रात अपनी टीम केकेआर की जीत के बाद मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में MCA और BCCI के अधिकारियों और सुरक्षाकर्मियों के साथ झगड़ पड़े. इसके बाद किंग खान पर 5 आरोप लगाए गए हैं. शाहरुख खान पर MCA के अधिकारियों के साथ मारपीट का आरोप है.
इसके अलावा BCCI और MCA के अधिकारियों को भद्दी-भद्दी गालियां देने का आरोप है.
किंग खान पर तीसरा इल्जाम है कि वो मैच खत्म होने के बाद मैदान में जबर्दस्ती घुसने की कोशिश कर रहे थे.
किंग खान पर चौथा इल्जाम है कि वो नशे में चूर थे.
किंग खान पर पांचवां आरोप है कि जब उन्हें MCA के अधिकारियों और सुरक्षाकर्मियों ने रोका तो उन्होंने उनसे बदसलूकी भी की.
बॉलीवुड स्टार शाहरुख खान बुधवार रात अपनी टीम केकेआर की जीत के बाद मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में MCA और BCCI के अधिकारियों और सुरक्षाकर्मियों के साथ झगड़ पड़े. किंग खान इस दौरान गाली-गलौच पर भी उतर आए.
शाहरुख ने कहा कि किसी ने मेरे बच्चे को धक्का दिया जिसके बाद मुझे गुस्सा आ गया. साथ ही शाहरुख ने कहा कि वहां मौजूद सुरक्षाकर्मियों में से किसी ने मुझे मराठी में गाली दी, जिसके बाद मुझे गुस्सा आ गया. शाहरुख ने कहा कि MCA अधिकारियों का रवैया मेरे और बच्चों के प्रति बेहद आक्रामक था.
झगड़े के दौरान किंग खान ने गाली-गलौच भी की और साथ ही काफी आक्रामक भी हो गए.
कोलकाता नाइट राइडर्स ने मैच जीतकर प्लेऑफ में जगह तो बना ली लेकिन टीम के मालिक किंग खान के झगड़े ने जीत के जश्न को कम कर दिया.
अपने घर पर आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में शाहरुख ने कहा कि उनके साथ बदतमीजी करने वाले लोगों को माफी मांगनी चाहिए.
MCA सदस्यों ने मुंबई के मैरीन ड्रॉइव पुलिस स्टेशन में शाहरुख के खिलाफ एक मामला दर्ज कराया है. साथ ही साथ MCA सदस्यों ने शाहरुख के वानखेड़े में प्रवेश पर आजीवन प्रतिबंध लगाने की मांग की है.
बॉलीवुड स्टार शाहरुख खान ने गुरुवार को इन खबरों का खंडन किया जिनमें कहा जा रहा है कि बुधवार रात को वानखेड़े स्टेडियम में क्रिकेट अधिकारियों के साथ हुई नोकझोंक के दौरान उन्होंने शराब पी रखी थी.
शाहरुख पर मुंबई क्रिकेट संघ (MCA) और BCCI के अधिकारियों तथा सुरक्षाकर्मियों के साथ बुधवार रात वानखेड़े स्टेडियम में कथित तौर पर बदसलूकी का आरोप है.
बॉलीवुड स्टार शाहरुख खान ने गुरुवार को इन खबरों का खंडन किया जिनमें कहा जा रहा है कि बुधवार रात को वानखेड़े स्टेडियम में क्रिकेट अधिकारियों के साथ हुई नोकझोंक के दौरान उन्होंने शराब पी रखी थी.
अपने घर पर आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में शाहरुख ने कहा कि उनके साथ बदतमीजी करने वाले लोगों को माफी मांगनी चाहिए.
शाहरुख ने कहा कि उन लोगों को मुझसे माफी मांगनी चाहिए. शाहरुख ने आरोप लगाया कि स्टेडियम में मौजूद स्टाफ ने उनके साथ-साथ बच्चों और लड़कियों के साथ बदसलूकी की थी.
शाहरुख ने कहा कि किसी ने मेरे बच्चे को धक्का दिया जिसके बाद मुझे गुस्सा आ गया. साथ ही शाहरुख ने कहा कि वहां मौजूद सुरक्षाकर्मियों में से किसी ने मुझे मराठी में गाली दी, जिसके बाद मुझे गुस्सा आ गया.
बॉलीवुड स्टार और कोलकाता नाइटराइर्ड्स टीम के सहमालिक शाहरुख खान अगले पांच साल तक वानखेड़े स्टेडियम में प्रवेश नहीं पा सकेंगे. मुंबई क्रिकेट संघ (एमसीए) के अध्यक्ष विलासराव देशमुख ने शुक्रवार को इस बात की घोषणा की.
झगड़े के बाद किंग खान ने माफी मांगने से भी साफ इंकार कर दिया.
शाहरुख खान ने लड़ाई के दौरान अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया.
हालांकि एमसीए के इस फैसले के से बीसीसीआई और एमसीए के बीच टकराव की स्थिति उत्पन्न हो गई है. आईपीएल कमिश्नर राजीव शुक्ला ने कहा है कि शाहरुख पर प्रतिबंध लगाए जाने की मुद्दे पर अंतिम फैसला बीसीसीआई का होगा.
शाहरुख के खिलाफ यह फैसला बुधवार की उस घटना का परिणाम है, जिसमें शाहरुख ने कथित तौर पर वानखेड़े स्टेडियम में मुंबई इंडियंस के साथ हुए इंडियन प्रीमियर लीग मैच के बाद सुरक्षाकर्मियों, एमसीए अधिकारियों और बीसीसीआई अधिकारियों के साथ बदसलूकी की थी.
मुंबई क्रिकेट संघ ने अपने कर्मचारियों के साथ शाहरुख खान द्वारा कथित बदसलूकी के मामले में कड़ा फैसला लेते हुए कोलकाता नाइट राइडर्स के सहमालिक को वानेखड़े स्टेडियम में जाने पर 5 साल का प्रतिबंध लगा दिया है.