scorecardresearch
 
Advertisement
क्रिकेट

किंग्स इलेवन और रॉयल्स ने पूरा किया क्वारनटीन, अब IPL में धमाके की बारी

Kings XI Punjab
  • 1/6

किंग्स इलेवन पंजाब (Kings XI Punjab) और राजस्थान रॉयल्स (RR) के पिछले हफ्ते दुबई पहुंचने वाले खिलाड़ियों ने 6 दिन का अनिवार्य क्वारनटीन पूरा कर लिया है और इस दौरान कोविड-19 के लिए किए गए उनके तीनों परीक्षण निगेटिव आए.

Kings XI Punjab
  • 2/6

इन दोनों टीमों के खिलाड़ी अब अभ्यास के लिए तैयार हैं. दुबई की गर्मी से बचने के लिए इन टीमों ने शाम को अभ्यास करने की योजना बनाई है. किंग्स इलेवन और रॉयल्स UAE पहुंचने वाली शुरुआती टीमों में शामिल थीं. कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR) की टीम भी पिछले गुरुवार को संयुक्त अरब अमीरात पहुंची थी. उसकी टीम अबु धाबी में टिकी है.

Rajasthan Royals
  • 3/6

भारतीय क्रिकेट बोर्ड की मानक संचालन प्रक्रिया (SOP) के अनुसार खिलाड़ियों का यहां पहुंचने के बाद पहले, तीसरे और छठे दिन परीक्षण किया गया तथा इन तीनों में निगेटिव आने के बाद किंग्स इलेवन और रॉयल्स के खिलाड़ी अभ्यास की तैयारियों में जुट गए हैं.

Advertisement
Kings XI punjab
  • 4/6

छह दिन के प्रवास के दौरान खिलाड़ियों को अपने कमरों से बाहर निकलने की अनुमति नहीं दी गई थी. एक सूत्र ने रॉयल्स के संदर्भ में कहा, ‘भारत से यहां पहुंचे सभी खिलाड़ियों का तीन बार परीक्षण किया गया और वे अब अभ्यास शुरू करेंगे.’

Rajasthan Royals
  • 5/6

रॉयल्स की टीम ICC मैदान पर अभ्यास करेगी. इस साल रॉयल्स से जुड़ने वाले दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेटर डेविड मिलर मंगलवार को यहां पहुंचे हैं और वह अपना पृथकवास पूरा करने के बाद ही अभ्यास कर पाएंगे. किंग्स इलेवन के दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ी हार्ड्स विलजोन को भी ऐसी प्रक्रिया से गुजरना होगा.

Rajasthan Royals
  • 6/6

किंग्स इलेवन के सूत्रों ने कहा, ‘भारत से 20 अगस्त को यहां पहुंचने वाले सभी खिलाड़ियों ने पृथकवास पूरा कर लिया है और वे अब अभ्यास शुरू कर देंगे.’ रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB), मुंबई इंडियंस (MI) और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की टीमें शुक्रवार को यूएई पहुंची थीं और उनका पृथकवास गुरुवार को समाप्त होगा. आईपीएल 19 सितंबर से 10 नवंबर तक यूएई के तीन स्थलों दुबई, अबु धाबी और शारजाह में खेला जाएगा.

Advertisement
Advertisement