कोलकाता ने मुंबई को हराकर प्लेऑफ में जगह बना ली है. केकेआर के बल्लेबाज यूसुफ पठान ने 21 गेंदों में दो चौके की मदद से 21 रन बनाए.
कीरोन पोलार्ड गौतम गंभीर को किया क्लीन बोल्ड.
भरोसेमंद बल्लेबाज जैक्स कालिस भले ही बल्ले से फेल हो गए हों लेकिन उन्होंने गेंद से शानदार प्रदर्शन किया.
मुम्बई इंडियंस की ओर से आर. पी. सिंह ने दो विकेट चटकाए जबकि कीरोन पोलार्ड, मुनफ पटेल, ड्वेन स्मिथ, लसिथ मलिंगा को एक सफलता मिली.
गौतम गम्भीर नौवें ओवर में कीरोन पोलार्ड की गेंद पर बोल्ड हो गए.
मुम्बई इंडियंस की ओर से आर. पी. सिंह ने दो विकेट चटकाए.
मनोज तिवारी 41 रन बनाकर मुनफ पटेल की गेंद पर मलिंगा के हाथों लपके गए. उन्होंने 43 गेंदों में दो चौके और दो छक्के लगाए.
इकबाल अब्दुल्ला ने हर्शल गिब्स के रूप में केकेआर को पहली सफलता दिलाई.
केकेआर के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया और जीत दर्ज कर प्लेऑफ में जगह बनाई.