scorecardresearch
 
Advertisement
चैम्पियंस ट्रॉफी

KL राहुल को फिनिशर की भूमिका में तैयार कर रहे कोच गौतम गंभीर, चैम्पियंस ट्रॉफी में कितने सफल रहेंगे?

KL Rahul
  • 1/6

टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए जोरदार तैयारी में जुटे हैं. दरअसल, वह फिनिशर की भूमिका के लिए तैयारी कर रहे हैं. दुबई के खूबसूरत आईसीसी अकादमी मैदान पर भारतीय टीम के दूसरे प्रैक्टिस सेशन में उन्होंने अपने बड़े शॉट लगाने के कौशल पर काम किया. मजबूत बल्लेबाजी के लिए पहचाने जाने वाले राहुल ने आक्रामक शॉट खेलने पर ध्यान केंद्रित किया. (फोटो: Getty)

KL Rahul
  • 2/6

32 साल के केएल राहुल पावर हिटिंग पर फोकस करते दिखे. दूसरी तरफ ऋषभ पंत भी प्लेइंग इलेवन में जगह बनाने के लिए जोर लगा रहे हैं. वैसे, राहुल चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर की पहली पसंद हैं. माना जा रहा कोच गंभीर ने राहुल को फिनिशर के रोल के लिए तैयार रहने को कहा है. टीम इंडिया अपने अभियान का आगाज 20 फरवरी को करेगी, जब रोहित ब्रिगेड का सामना बांग्लादेश से होगा. (फोेटो: Getty)

KL Rahul
  • 3/6

जाहिर है चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए केएल राहुल को प्राथमिकता देकर गौतम गंभीर ने बड़ा दांव खेला है. राहुल की विकेट के पीछे मुस्तैदी और बल्लेबाजी क्रम में फिनशर के तौर भूमिका के साथ कितना न्याय कर पाते हैं यह समय ही बताएगा. लेकिन इतना तय है कि कोच ने जो उन पर विश्वास व्यक्त किया है यह केएल राहुल के लिए बड़ी बात है.  (फोेटो: Getty)

Advertisement
KL Rahul
  • 4/6

हाल में समाप्त हुए इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के तीसरे वनडे में केएल राहुल ने 29 गेंदों पर 40 रनों की तेज पारी खेली थी. अब चैम्पियंस ट्रॉफी से पहले प्रैक्टिस सेशन में उन्हें लगभग हर गेंद पर छक्के लगाने का अभ्यास करते हुए देखा गया. पांचवें या छठे नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए तैयार राहुल की भूमिका अंतिम ओवरों में महत्वपूर्ण होगी, जहां उन्हें शुरू से ही पारी को गति देने की जरूरत पड़ सकती है और उन्हें ‘रेंज हिटिंग’ का अभ्यास करते हुए देखा जा सकता था. (फोेटो: Getty)
 

Shubman Gill
  • 5/6

इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में  87, 60 और 112 रन बनाकर सीरीज के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी बने सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल शानदार फॉर्म में दिखे और उन्होंने शानदार ड्राइव तथा पुल सहित कई शानदार स्ट्रोक लगाए. इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे वनडे में 119 रनों की शानदार पारी खेलकर फॉर्म में वापसी करने वाले भारत के कप्तान रोहित शर्मा भी लय में दिखे. उन्होंने लेट कट और टच शॉट का अभ्यास किया.(फोटो: Getty)

Virat Kohli
  • 6/6

भारतीय बल्लेबाजी के मुख्य आधार विराट कोहली ने भी अपने कौशल को निखारने में समय बिताया. वह गेंद को बल्ले के बीच से और देर से खेलने की कोशिश करते हुए आत्मविश्वास से भरे दिखे. हालांकि रविवार को ट्रेनिंग के दौरान हार्दिक पंड्या के शॉट पर घुटने पर चोट लगने के बाद ऋषभ पंत संघर्ष करते हुए दिखाई दिए. उन्हें थोड़ा लंगड़ाते हुए देखा गया. (फोटो: PTI)
 

Advertisement
Advertisement