scorecardresearch
 
Advertisement
क्रिकेट

कोलकाता में गूंजा ‘कोरेची, लोडेची, जीतेची’ | जश्न में KKR

कोलकाता में गूंजा ‘कोरेची, लोडेची, जीतेची’ | जश्न में KKR
  • 1/56
आईपीएल की नई चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स का कोलकाता के ईडन गार्डन्स मैदान पर राज्य सरकार ने भव्य स्वागत किया.
कोलकाता में गूंजा ‘कोरेची, लोडेची, जीतेची’ | जश्न में KKR
  • 2/56
ममता ने समारोह के दौरान सफेद रंग की साड़ी पहनी थी जिसकी बैंगनी रंग की किनारी थी. मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘बंगाल गौरवांवित है. नाइटराइडर्स की जीत, दुनिया की जीत की तरह है.’
कोलकाता में गूंजा ‘कोरेची, लोडेची, जीतेची’ | जश्न में KKR
  • 3/56
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के हरीश चटर्जी स्ट्रीट स्थित आवास से राइटर्स बिल्डिंग के बीच की लगभग पांच किमी की दूरी के बीच हजारों लोग टीम के खिलाड़ियों की झलक पाने के लिए खड़े थे. इस रास्ते में केकेआर के खिलाड़ी खुली बस में सवार थे. कई लोगों को छतों और बालकनी से विजयी जलूस की फोटो खींचते हुए देखा गया.
Advertisement
कोलकाता में गूंजा ‘कोरेची, लोडेची, जीतेची’ | जश्न में KKR
  • 4/56
ममता को इस दौरान मैदान पर मौजूद लोगों को निर्देश देते या फिर केकेआर टीम के सदस्यों और बालीवुड सितारों से बात करते हुए देखा गया.
कोलकाता में गूंजा ‘कोरेची, लोडेची, जीतेची’ | जश्न में KKR
  • 5/56
ममता ने समारोह के दौरान सफेद रंग की साड़ी पहनी थी जिसकी बैंगनी रंग की किनारी थी.
कोलकाता में गूंजा ‘कोरेची, लोडेची, जीतेची’ | जश्न में KKR
  • 6/56
दो खुली बसों पर शुरू हुआ यह विजयी जलूस राइटर्स बिल्डिंग से होते हुए ईडन पर खत्म हुआ. राइटर्स बिल्डिंग पर मुख्यमंत्री ने टीम का भव्य स्वागत किया.
कोलकाता में गूंजा ‘कोरेची, लोडेची, जीतेची’ | जश्न में KKR
  • 7/56
सम्मान समारोह के दौरान खुद को थिरकने से रोक नहीं सके शाहरुख खान.
कोलकाता में गूंजा ‘कोरेची, लोडेची, जीतेची’ | जश्न में KKR
  • 8/56
ममता 13 मिनट के कार्यक्रम के बाद टीम के सदस्यों के साथ टीम बस में चढ़ गईं और कुछ दूर मौजूद ईडन गार्डन्स के लिए चल दीं.
कोलकाता में गूंजा ‘कोरेची, लोडेची, जीतेची’ | जश्न में KKR
  • 9/56
बंगाल के लोकप्रिय बैंड भूमि और चंद्रबिंदू ने इस दौरान अपनी प्रस्तुति दी और टीम के मालिक शाहरूख, जूही चावला और जय मेहता सहित टीम के सभी सदस्य खूब नाचे.
Advertisement
कोलकाता में गूंजा ‘कोरेची, लोडेची, जीतेची’ | जश्न में KKR
  • 10/56
टीम के सदस्य इसके बाद मंच पर पहुंचे जबकि इस दौरान मैदान पर मौजूद दर्शक हल्ला मचाकर उनका उत्साह बढ़ा रहे थे.
कोलकाता में गूंजा ‘कोरेची, लोडेची, जीतेची’ | जश्न में KKR
  • 11/56
बालीवुड स्टार शाहरूख ईडन में जश्न के दौरान जमकर झूमे और उन्होंने मुख्यमंत्री को भी ऐसा करने के लिए मनाने की कोशिश की.
कोलकाता में गूंजा ‘कोरेची, लोडेची, जीतेची’ | जश्न में KKR
  • 12/56
शाहरुख खान ने जिस तरह से आईपीएल की ट्रॉफी को अपने हाथों में रखा था. उससे इसके अहमियत को समझा जा सकता है. 
कोलकाता में गूंजा ‘कोरेची, लोडेची, जीतेची’ | जश्न में KKR
  • 13/56
ईडन गार्डन पर कार्यक्रम सुबह साढे दस बजे शुरू हुआ. इस दौरान शाहरूख के सुपरहिट गीत ‘ दर्द ए डिस्को ’ और ‘मैं हूं डान’ बज रहे थे और लोग उस पर झूमते नजर आये.
कोलकाता में गूंजा ‘कोरेची, लोडेची, जीतेची’ | जश्न में KKR
  • 14/56
कार्यक्रम खत्म होने के बाद केकेआर टीम और अन्य लोगों ने स्टेडियम में ‘विक्ट्री लैप’ भी लगाया और दर्शकों ने उनका खूब उत्साह बढ़ाया.
कोलकाता में गूंजा ‘कोरेची, लोडेची, जीतेची’ | जश्न में KKR
  • 15/56
शाहरूख इसके बाद ट्राफी के साथ विशाल साइट स्क्रीन पर चढ़ गए और ट्रॉफी को हिलाकर दर्शकों को दिखाने लगे.
Advertisement
कोलकाता में गूंजा ‘कोरेची, लोडेची, जीतेची’ | जश्न में KKR
  • 16/56
आईपीएल की नई चैम्पियन कोलकाता नाइट राइडर्स का स्वागत करने के लिये हजारों क्रिकेटप्रेमी सड़कों पर उतर आये.  मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने अपने दफ्तर में पूरी कोलकाता नाइट राइडर्स टीम का अभिनंदन किया.
कोलकाता में गूंजा ‘कोरेची, लोडेची, जीतेची’ | जश्न में KKR
  • 17/56
जीत का जुलूस 11 बजकर 10 मिनट पर शुरू हुआ. दक्षिण कोलकाता के हाजरा से लेकर ईडन गार्डन तक सड़कों पर 50000 से ज्यादा लोग मौजूद थे. पांच किलोमीटर के इस रास्ते में केकेआर के खिलाड़ी खुली बस में सवार थे. क्रिकेटप्रेमियों ने उन्हें छूने की भी कोशिश की.
कोलकाता में गूंजा ‘कोरेची, लोडेची, जीतेची’ | जश्न में KKR
  • 18/56
परेड की शुरुआत हाजरा से हुई. लोगों ने खिलाड़ियों पर गुलदस्ते बरसाये. टीम के मालिक शाहरुख खान को नहीं देखकर लोगों को निराशा जरूर हुई.
कोलकाता में गूंजा ‘कोरेची, लोडेची, जीतेची’ | जश्न में KKR
  • 19/56
जीत के जश्न को देखकर पिछले साल विश्व कप जीतने के बाद मनाये गए जश्न की यादें ताजा हो गई. पूरा शहर बैंगनी रंग में रंगा हुआ था. लोग केकेआर टीम के रंगों की पोशाक पहनकर सड़कों पर दिखे.
कोलकाता में गूंजा ‘कोरेची, लोडेची, जीतेची’ | जश्न में KKR
  • 20/56
सबसे पहले जुलूस जादू बाबर बाजार में रूका जहां टीम का स्वागत किया गया. इसके बाद आकाशवाणी भवन होते हुए वे राइटर्स बिल्डिंग पहुंचे. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने राइटर्स बिल्डिंग में खिलाड़ियों का स्वागत किया. इसके बाद काफिला ईडन गार्डन रवाना हो गया जहां स्वागत समारोह राज्य सरकार, कोलकाता नगर निगम और बंगाल क्रिकेट संघ ने आयोजित किया था.
कोलकाता में गूंजा ‘कोरेची, लोडेची, जीतेची’ | जश्न में KKR
  • 21/56
ईडन गार्डन पर सभी आयु वर्ग के लोग टीम के स्वागत के लिये मौजूद थे. कोलकाता नाइट राइडर्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को हराकर आईपीएल जीता. करीब 67000 की क्षमता वाला ईडन मिनी कोलकाता बन गया. हर दीर्घा पूरी तरह भरी हुई थी.
Advertisement
कोलकाता में गूंजा ‘कोरेची, लोडेची, जीतेची’ | जश्न में KKR
  • 22/56
स्टेडियम के भीतर बैनर थे ‘अपने नाइट्स का हम स्वागत करते हैं, केकेआर आईपीएल 2012 चैम्पियन’
कोलकाता में गूंजा ‘कोरेची, लोडेची, जीतेची’ | जश्न में KKR
  • 23/56
टीम का स्लोगन ‘कोरबो, लोडबो, जीतबो’ से बदलकर ‘कोरेची, लोडेची, जीतेची’ बन गया. टीम मालिक शाहरुख खान ने भी हवाई अड्डे पर यह नारा दिया था.
कोलकाता में गूंजा ‘कोरेची, लोडेची, जीतेची’ | जश्न में KKR
  • 24/56
ईडन गार्डन पर कार्यक्रम सुबह साढे दस बजे शुरू हुआ. शाहरूख के सुपरहिट गीत ‘दर्द ए डिस्को’ और ‘मैं हूं डान’ बज रहे थे और लोग उस पर झूमते नजर आये.
कोलकाता में गूंजा ‘कोरेची, लोडेची, जीतेची’ | जश्न में KKR
  • 25/56
ईडन पर जूही चावला भी सम्मानित की गईं.
कोलकाता में गूंजा ‘कोरेची, लोडेची, जीतेची’ | जश्न में KKR
  • 26/56
समरोह की शुरुआत भारतीय तिरंगे की सलामी और जण गण मण की धुन के साथ हुई.
कोलकाता में गूंजा ‘कोरेची, लोडेची, जीतेची’ | जश्न में KKR
  • 27/56
स्वागत समारोह में पश्चिम बंगाल के राज्यपाल एम के नारायणन भी मौजूद थे.
Advertisement
कोलकाता में गूंजा ‘कोरेची, लोडेची, जीतेची’ | जश्न में KKR
  • 28/56
गत दो बार के चैंपियंस चेन्नई सुपरकिंग्स को मात देकर पहली बार आईपीएल का खिताब जीतने का इतिहास रचने के बाद जब कोलकाता नाइटराइडर्स की टीम को कोलकातावासियों ने अपनी पलकें बिछाकर स्वागत किया और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने टीम सदस्यों को सम्मानित किया.
कोलकाता में गूंजा ‘कोरेची, लोडेची, जीतेची’ | जश्न में KKR
  • 29/56
केकेआर की टीम जब चमचमाती आईपीएल ट्रॉफी के साथ यहां पहुंची तो लग रहा था मानो पूरा राज्य टीम की जीत के जश्न में डूब गया.
कोलकाता में गूंजा ‘कोरेची, लोडेची, जीतेची’ | जश्न में KKR
  • 30/56
दक्षिण कोलकाता के हाजरा मोड से टीम के विजय जुलूस ने राइटर्स बिल्डिंग तक पांच किलोमीटर का सफर तय किया.
कोलकाता में गूंजा ‘कोरेची, लोडेची, जीतेची’ | जश्न में KKR
  • 31/56
गर्मी तथा तमतमाते सूरज की परवाह किए बिना सड़क के दोनों ओर खड़े पर्पल रंग के कपड़े पहने 50,000 से भी अधिक प्रशंसक राज्य का नाम रौशन करके लौटे अपने चहेते खिलाड़ियों को छूने की कोशिश कर रहे थे और उन पर पुष्प वर्षा कर रहे थे.
कोलकाता में गूंजा ‘कोरेची, लोडेची, जीतेची’ | जश्न में KKR
  • 32/56
टीम से स्वागत से बेहद खुश नजर आ रही अभिनेत्री जूही चावला ने कहा, यहां प्रशंसकों को देखकर बहुत अच्छा लग रहा है.’
कोलकाता में गूंजा ‘कोरेची, लोडेची, जीतेची’ | जश्न में KKR
  • 33/56
जूही चावला ने कहा, ‘आपके समर्थन से ही हमें यह जीत मिली है. इस भव्य स्वागत के लिए मैं मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का धन्यवाद करती हूं. बॉलीवुड बादशाह शाहरुख ने भी कहा, केकेआर बंगाल की टीम है. आपके समर्थन के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद. हमें आप सबको यहां देखकर बेहद खुशी हो रही है.’
Advertisement
कोलकाता में गूंजा ‘कोरेची, लोडेची, जीतेची’ | जश्न में KKR
  • 34/56
कप्तान गौतम गंभीर ने बंगाली में, ‘आमी कोलकातार छेले (मैं कोलकाता का बेटा हूं) कहकर सभी का दिल जीत लिया. उन्होंने कोलकातावासियों से कहा, ‘आप सभी का समर्थन के लिये बहुत बहुत धन्यवाद.’
कोलकाता में गूंजा ‘कोरेची, लोडेची, जीतेची’ | जश्न में KKR
  • 35/56
टीम सोमवार की रात करीब साढे दस बजे कोलकाता पहुंची. केकेआर के सीईओ वेंकी मैसूर और कोच ट्रेवर बेलिस वीआईपी गेट नंबर पांच के बाहर बने मंच पर दिखाई दिये. मैसूर ने कहा, ‘हमें इस जीत पर फख्र है. गौतम गंभीर की अगुवाई में खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया. मैं आप सभी का शुक्रगुजार हूं. साथ ही कोच ट्रेवर बेलिस और विजय दहिया को भी धन्यवाद दूंगा.’ चेन्नई-कोलकाता उड़ान में करीब 54 यात्री केकेआर दल के थे. इनमें कुछ खिलाड़ियों और सहयोगी स्टाफ के परिवार शामिल थे. टीम के विदेशी खिलाड़ी इसमें शामिल नहीं थे. टीम के मालिक शाहरुख खान, जय मेहता और जूही चावला पौने बारह बजे पहुंचे.
कोलकाता में गूंजा ‘कोरेची, लोडेची, जीतेची’ | जश्न में KKR
  • 36/56
शाहरुख ने इस मौके पर कहा, ‘आज से केकेआर बंगाल की टीम है. आप सभी को धन्यवाद. आप सभी को देखकर बहुत अच्छा लगा.’
कोलकाता में गूंजा ‘कोरेची, लोडेची, जीतेची’ | जश्न में KKR
  • 37/56
तृणमूल कांग्रेस के मंत्री, नेता और बंगाल क्रिकेट संघ के अधिकारी भी फूलमालायें लेकर खिलाड़ियों का इंतजार करते दिखे.
कोलकाता में गूंजा ‘कोरेची, लोडेची, जीतेची’ | जश्न में KKR
  • 38/56
शाहरुख पश्चिम बंगाल के ब्रांड दूत भी हैं. उन्होंने कहा, ‘हम लंबे समय से इस दिन का इंतजार कर रहे थे. धन्यवाद दीदी. धन्यवाद कोलकाता. टीम के प्रत्येक सदस्य की ओर से पश्चिम बंगाल को धन्यवाद. सिर्फ कोलकाता की राज करेगा.’
कोलकाता में गूंजा ‘कोरेची, लोडेची, जीतेची’ | जश्न में KKR
  • 39/56
टीम के स्वागत समारोह के दौरान हजारों लोग मौजूद थे और इस दौरान बारिश भी हो रही थी. टीम के कप्तान गौतम गंभीर ने कहा, ‘धन्यवाद दीदी. हमें कोलकाता और बंगाल के लोगों से शानदार समर्थन मिला.’ ममता ने इस दौरान सफेद रंग की साड़ी पहन रखी थी जिसकी बैंगनी रंग की किनारी थी जो केकेआर की टीम की जर्सी का भी रंग है. मुख्यमंत्री ने कहा, ‘बंगाल गौरवांवित है. नाइट राइडर्स की जीत, दुनिया की जीत की तरह है.’
Advertisement
कोलकाता में गूंजा ‘कोरेची, लोडेची, जीतेची’ | जश्न में KKR
  • 40/56

शाहरुख खान ईडन गार्डन में आयोजित सम्मान समारोह में झूमते नजर आए.

कोलकाता में गूंजा ‘कोरेची, लोडेची, जीतेची’ | जश्न में KKR
  • 41/56
बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को पुलिस प्रमुख स्टेडियम के बाहर बेकाबू हुई भीड़ की जानकारी देते हुए.
कोलकाता में गूंजा ‘कोरेची, लोडेची, जीतेची’ | जश्न में KKR
  • 42/56
आईपीएल चैम्पियन कोलकाता नाइट राइडर्स के सम्मान समारोह के बाद ईडन गार्डन के बाहर उस समय अफरा तफरी मच गई जब बड़ी तादाद में लोगों ने स्टेडियम के भीतर घुसने की कोशिश में बैरीकेड तोड़ दिये.
कोलकाता में गूंजा ‘कोरेची, लोडेची, जीतेची’ | जश्न में KKR
  • 43/56
करीब 30000 लोग स्टेडियम के बाहर खड़े थे जिन्हें भीतर घुसने की अनुमति नहीं मिली थी. ईडन गार्डन पहले ही खचाखच भरा था.
कोलकाता में गूंजा ‘कोरेची, लोडेची, जीतेची’ | जश्न में KKR
  • 44/56
केकेआर टीम, शाहरुख खान और जूही चावला की एक झलक पाने की कोशिश में लोगों ने बैरीकेड तोड़ दिये. इसमें कई लोग घायल हो गए.
कोलकाता में गूंजा ‘कोरेची, लोडेची, जीतेची’ | जश्न में KKR
  • 45/56
पुलिस ने शाहरूख, केकेआर के सदस्यों और बंगाल के कलाकारों के जाने के लिये रास्ता बनाया तो पूरा इलाका जूते चप्पलों से भर गया.
Advertisement
कोलकाता में गूंजा ‘कोरेची, लोडेची, जीतेची’ | जश्न में KKR
  • 46/56
पश्चिम बंगाल के राज्यपाल एम के नारायणन, मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, रेलवे मंत्री मुकुल राय समेत राज्य सरकार के कई मंत्री समारोह में मौजूद थे.
कोलकाता में गूंजा ‘कोरेची, लोडेची, जीतेची’ | जश्न में KKR
  • 47/56
ममता ने केकेआर टीम को जीत की बधाई दी.
कोलकाता में गूंजा ‘कोरेची, लोडेची, जीतेची’ | जश्न में KKR
  • 48/56

कप्तान गौतम गंभीर ने बंगाली में, ‘आमी कोलकातार छेले (मैं कोलकाता का बेटा हूं) कहकर सभी का दिल जीत लिया. उन्होंने कोलकातावासियों से कहा, ‘आप सभी का समर्थन के लिये बहुत बहुत धन्यवाद.’

कोलकाता में गूंजा ‘कोरेची, लोडेची, जीतेची’ | जश्न में KKR
  • 49/56
शाहरुख ने इस मौके पर कहा, ‘आज से केकेआर बंगाल की टीम है. आप सभी को धन्यवाद. आप सभी को देखकर बहुत अच्छा लगा.’
कोलकाता में गूंजा ‘कोरेची, लोडेची, जीतेची’ | जश्न में KKR
  • 50/56

शाहरुख खान ने पूरे कोलकाता का धन्यवाद दिया.

कोलकाता में गूंजा ‘कोरेची, लोडेची, जीतेची’ | जश्न में KKR
  • 51/56

शाहरुख पश्चिम बंगाल के ब्रांड दूत भी हैं. उन्होंने कहा, ‘हम लंबे समय से इस दिन का इंतजार कर रहे थे. धन्यवाद दीदी. धन्यवाद कोलकाता. टीम के प्रत्येक सदस्य की ओर से पश्चिम बंगाल को धन्यवाद. सिर्फ कोलकाता की राज करेगा.’

Advertisement
कोलकाता में गूंजा ‘कोरेची, लोडेची, जीतेची’ | जश्न में KKR
  • 52/56

केकेआर टीम, शाहरुख और जूही संग ममता ने भी ट्रॉफी उठाते हुए तस्वीरें खिंचवाई.

कोलकाता में गूंजा ‘कोरेची, लोडेची, जीतेची’ | जश्न में KKR
  • 53/56
बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी जीत की ट्रॉफी को उठाने का लुत्फ लिया.
कोलकाता में गूंजा ‘कोरेची, लोडेची, जीतेची’ | जश्न में KKR
  • 54/56

सम्मान समारोह में दीदी ने जूही चावला का गले लगाकर स्वागत किया.

कोलकाता में गूंजा ‘कोरेची, लोडेची, जीतेची’ | जश्न में KKR
  • 55/56

शाहरुख पश्चिम बंगाल के ब्रांड दूत भी हैं. उन्होंने कहा, ‘हम लंबे समय से इस दिन का इंतजार कर रहे थे. धन्यवाद दीदी. धन्यवाद कोलकाता. टीम के प्रत्येक सदस्य की ओर से पश्चिम बंगाल को धन्यवाद. सिर्फ कोलकाता की राज करेगा.’

कोलकाता में गूंजा ‘कोरेची, लोडेची, जीतेची’ | जश्न में KKR
  • 56/56
कोलकाता पुलिस ने ‘ब्रांड कोलकाता’ की छवि सुधारने के लिए ‘सड़क सुरक्षा’ विज्ञापन अभियान शुरू किया है. इस विज्ञापन में पुलिस ने कोलकाता नाइटराइडर्स की आईपीएल खिताबी जीत को विलियम ब्लैक की लोकप्रिय कविता ‘टाइगर’ से जोड़ा है. कोलकाता ट्रैफिक पुलिस ने पूरे कोलकाता में 150 बड़े विज्ञापन बोर्ड लगाए हैं जिसमें टीम के मालिक शाहरुख खान को कार में आईपीएल ट्राफी और कप्तान गौतम गंभीर, स्टार स्पिनर सुनील नारायण तथा स्थानीय हीरो मनोज तिवारी के साथ दिखाया गया है. इस विज्ञापन पर लिखा गया है, ‘नाइट नाइट, बर्निंग ब्राइट. ड्राइव सेफ, डे एंड नाइट.’ इस पूरे विज्ञापन का डिजाइन और इस विचार को मूर्त रूप देने का काम सिर्फ 48 घंटे में किया गया है और सुबह से ही यह लोगों का ध्यान आकर्षित कर रहा है.
Advertisement
Advertisement