scorecardresearch
 
Advertisement
क्रिकेट

लंका प्रीमियर लीग में खेलेंगे मुनाफ पटेल, 2011 वर्ल्ड चैम्पियन टीम का थे हिस्सा

Munaf Patel
  • 1/5

साल 2011 में आईसीसी  वर्ल्ड कप जीतने वाली भारतीय टीम के सदस्य रहे तेज गेंदबाज मुनाफ पटेल 26 नवंबर से शुरू हो रहे लंका प्रीमियर लीग (एलपीएल) में खेलते दिखेंगे.

Munaf Patel
  • 2/5

मुनाफ ने कैंडी टस्कर्स क्लब के साथ करार किया है. भारत के एक अन्य इंटरनेशनल खिलाड़ी इरफान पठान और वेस्टइंडीज के दिग्गज सलामी बल्लेबाज क्रिस गेल भी इसी फ्रेंचाइजी के लिए खेलते दिखेंगे.

Munaf Patel
  • 3/5

कैंडी टस्कर्स ने मुनाफ और पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज सोहेल तनवीर को वहाब रियाज तथा लियाम प्लंकेट के स्थान पर टीम में शामिल किया है.

Advertisement
Munaf Patel
  • 4/5

उल्लेखनीय है कि भारतीय फैंटेसी स्पोर्ट्स प्लेटफॉर्म-माइ11सर्किल एलपीएल के पहले संस्करण का टाइटिल स्पांसर होगा.
तीन सप्ताह तक चलने वाले टूर्नामेंट में पांच टीमें हिस्सा ले रही हैं. 

Munaf Patel
  • 5/5

टी-20 फॉर्मेट का यह टूर्नामेंट हम्बानटोटा में खेला जाएगा और इसका समापन 16 दिसम्बर को होना है. माइ11सर्किल को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के अध्यक्ष और भारतीय टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली प्रोमोट करते हैं.

Advertisement
Advertisement