डोमिकियन रिपब्लिक की मॉडल कैमिला केंड्रा एक बार फिर सुर्खियों में है. फॉर्म्युला वन के सुपरस्टार रहे लुईस हैमिल्टन की गर्लफ्रेंड रह चुकी कैमिला अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा का विषय बनी हैं.
रिपोर्ट्स हैं कि कैमिला केंड्रा इन दिनों चेल्सी फुटबॉल क्लब के प्लेयर Ben Chilwell को डेट कर रही हैं. कैमिला ने हाल ही में कुछ तस्वीर साझा की है जिसमें वह Ben Chilwell के घर के पास नज़र आ रही हैं.
फैंस ने सोशल मीडिया पर तस्वीर को ध्यान से देखा और इसका अंदाजा लगाया कि ये Ben Chilwell का ही घर है. इसके अलावा भी कैमिला की लगातार ऐसी फोटो आ रही हैं जो Ben Chilwell के साथ उनकी करीबी का इशारा कर रही हैं.
27 साल की Camila Kendra डोमिकियन मॉडल हैं जो लगातार सोशल मीडिया पर अपनी हॉट तस्वीरें साझा करती हैं. Camila Kendra को हाल ही में चेल्सी के होम ग्राउंड में भी देखा गया था, जहां उन्होंने 4-0 से जीत हासिल की थी.
कुछ वक्त पहले तक Camila Kendra का नाम लुईस हेमिल्टन के साथ चल रहा था. तब Camila Kendra की टीम की ओर से इसे सिर्फ एक कोरी अफवाह बताया गया था. हालांकि, कैमिला को लुईस के घर पर देखा गया था, वो भी लुईस के ही कपड़ों में.
Camila Kendra का हाल ही में Tyler Cameron के साथ भी ब्रेकअप हुआ है, जो अमेरिका में टेलिविज़न स्टार हैं.
इंस्टाग्राम पर कैमिला की बड़ी फैन फॉलोइंग है, उनके पांच लाख के करीब फॉलोवर्स हैं और वह लगातार फैंस के लिए फोटो अपडेट करती रहती हैं.