scorecardresearch
 
Advertisement
क्रिकेट

Mandira Bedi: फिर क्रिकेट के साथ जुड़ीं मंदिरा बेदी, IPL की इस टीम के साथ करेंगी काम

Rajasthan Royals
  • 1/6

इंडियन प्रीमियर लीग-2023 से पहले सभी टीमें एक्टिव हो गई हैं. राजस्थान रॉयल्स को ऐसी टीम माना जाता है जो अक्सर युवा भारतीय खिलाड़ियों को अपने साथ मौका देती है. राजस्थान रॉयल्स अब नए टैलेंट की तलाश में एक शो ला रहा है, जिसमें देश के अलग-अलग शहरों से खिलाड़ियों को तलाशा जाएगा. 

Mandira Bedi
  • 2/6

खास बात ये है कि एक्ट्रेस और एंकर मंदिरा बेदी इस शो को होस्ट करने जा रही हैं. मंदिरा बेदी लंबे वक्त तक क्रिकेट होस्ट रह चुकी हैं और कई टीवी शो, आईपीएल मैच में उन्होंने होस्टिंग की है. ऐसे में अब एक बार फिर मंदिरा बेदी की वापसी हो रही है. 

mandira bedi cricket
  • 3/6

राजस्थान रॉयल्स ‘क्रिकेट का टिकट’ शो ला रहा है, जिसका प्रसारण कलर्स टीवी पर किया जाएगा. मंदिरा बेदी ही इस शो को होस्ट करेंगी, मंदिरा क्रिकेट की दुनिया में शुरुआती महिला प्रेजेंटर्स में से एक रह चुकी हैं. 

Advertisement
mandira bedi
  • 4/6

राजस्थान द्वारा जारी किए गए प्रोमो में जानकारी दी गई है कि यह क्रिकेट शो 8 पार्ट में होगा, 15 जनवरी से अलग-अलग जगहों पर इसके रजिस्ट्रेशन शुरू होंगे. एक पुरुष और एक महिला क्रिकेटर शो का विनर होगा, जिन्हें 5 लाख रुपये दिए जाएंगे साथ ही राजस्थान रॉयल्स के साथ ट्रायल का मौका मिलेगा. प्रोमो में मंदिरा बेदी ने यह जानकारी दी है. 

Rajasthan royals mandira bedi
  • 5/6

मंदिरा बेदी ने लंबे वक्त तक टीम इंडिया के कई मैच में होस्टिंग कर चुकी हैं, साथ ही उन्होंने इंडियन प्रीमियर लीग के सीजन भी होस्ट किए हैं और क्रिकेट फैन्स का दिल जीता है. अब आईपीएल में इस शो के जरिए उनकी वापसी हो रही है. 

Mandira Bedi
  • 6/6

50 साल की मंदिरा बेदी बॉलीवुड एक्ट्रेस हैं और साहो, शांति, दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे समेत कई फिल्मों में नज़र आ चुकी हैं. इन दिनों मंदिरा बेदी अपनी फिटनेस को लेकर सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं. 

Advertisement
Advertisement