आईपीएल के एक बेहद दिलचस्प मुकाबले में बैंगलोर की टीम ने हैदराबाद को 5 विकेट से हरा दिया.
हैदराबाद ने बल्लेबाजी का न्योता मिलने बाद सलामी बल्लेबाज शिखर धवन (नाबाद 73 रन), डेनियल हैरिस (47 रन) और कैमरन वाइट (45 रन) की पारियों से हैदराबाद ने दो विकेट पर 181 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया.
इसके जवाब में बैंगलोर ने 18.5 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया.
बैंगलोर ने दिलशान (65) और क्रिस गेल (26) के बीच 91 रन की साझेदारी से अच्छी शुरुआत की और अंत में डिविलियर्स की पांच चौके और तीन छक्के जड़ित नाबाद 47 रन की पारी से 18.5 ओवर में पांच विकेट पर 185 रन बनाकर पांचवीं जीत दर्ज की.
बैंगलोर 11 मैच में 11 अंक लेकर सातवें से पांचवें स्थान पर पहुंच गया.
हैदराबाद इतने मैचों में दो जीत और आठ हार से पांच अंक से अंतिम स्थान पर बना हुआ है.
बैंगलोर को 15 ओवर बाद 30 गेंद में जीत के लिये 69 रन चाहिए थे.
टीम के लिये 16वां, 17वां, 18वां और 19वां ओवर काफी अहम रहा, जिसमें क्रमश: 17, 13, 23 और 19 रन बने.
दिलशान और वेस्टइंडीज के विस्फोटक बल्लेबाज गेल ने अच्छी शुरुआत की, जिन्होंने मिलकर पहले विकेट के लिये 10.4 ओवर में 91 रन जोड़े.
हैदराबाद के गेंदबाज आनंद राजन ने गेल को बोल्ड कर टीम को पहली सफलता दिलायी, जिन्होंने 22 गेंद में एक चौके और दो छक्के जमाये.