ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर शान मार्श की 40 गेंद में 67 रन की नाबाद पारी से किंग्स इलेवन पंजाब ने आईपीएल-5 लीग मैच में मुंबई इंडियंस को तीन गेंद रहते छह विकेट से शिकस्त देकर टूर्नामेंट में अपनी तीसरी जीत दर्ज की.
किंग्स इलेवन पंजाब ने मार्श की धुआंधार अर्धशतकीय पारी से यह लक्ष्य 19.3 ओवर में चार विकेट के नुकसान पर 164 रन बनाकर हासिल किया.
पंजाब को 18 ओवर के बाद जीत के लिये 20 रन की जरूरत थी. ‘मैन आफ द मैच’ मार्श और डेविड मिलर (नाबाद पांच) ने मिलकर 19वें ओवर में एक छक्के की मदद से 11 रन जुटाये.
अंतिम ओवर में नौ रन की दरकार थी और यह ओवर मुंबई के लिये खराब साबित हुआ क्योंकि श्रीलंकाई थिसारा परेरा की पहली गेंद पर मार्श ने छक्का जड़ दिया और फिर अगली दो गेंदों में एक और दो रन बने.
बायें हाथ के सलामी बल्लेबाज फ्रैंकलिन ने सचिन तेंदुलकर (23 गेंद में 23 रन, तीन चौके) के साथ पारी का आगाज किया जो टूर्नामेंट में अपना दूसरा मैच खेल रहे हैं क्योंकि उनकी उंगली में चोट लग गयी थी और उन्होंने आज के मैच में ही वापसी की है.
तेंदुलकर नौंवे ओवर की पहली गेंद पर दूसरा रन जुटाने की कोशिश में रन आउट हो गये.
फ्रैंकलिन ने दिनेश कार्तिक (20 गेंद में 35 रन, पांच चौके) के साथ मिलकर महज 36 गेंद में ताबड़तोड़ 75 रन जोड़कर यह चुनौतीपूर्ण स्कोर बनाने में मदद की.
फ्रैंकलिन मुंबई इंडिंयस के लिये अपना 13वां मैच खेल रहे थे, उन्होंने आज पिछले सत्र में कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ अपने पिछले सर्वश्रेष्ठ नाबाद 45 रन के बेहतर प्रदर्शन में सुधार किया. उन्होंने नर्वस शुरूआत के बाद अपनी पारी में चार गगनचुंबी छक्के और छह चौके जमाये.
मुंबई इंडियंस की टीम छह मैचों में चौथी जीत दर्ज करने की कोशिश में जुटी थी लेकिन उसकी तमन्ना अधूरी ही रही और उसके छह मैचों में छह अंक हैं. किंग्स इलेवन पंजाब के सात मैचों में इतने ही अंक हैं.