scorecardresearch
 
Advertisement
क्रिकेट

एडिलेड में बढ़ रहे कोरोना केस, MCG को डे नाइट टेस्ट कराने की उम्मीद

Ind vs Aus
  • 1/5

मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) के प्रमुख स्टुअर्ट फॉक्स ने कहा है कि अगर कोरोना के बढ़ते मामलों के कारण एडिलेड में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाला पहला डे नाइट टेस्ट मैच कराना संभव नहीं हो सका तो एमसीजी इसके लिए तैयार है.

Ind vs Aus
  • 2/5

साउथ ऑस्ट्रेलिया में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए वहां के प्रीमियर स्टीवन मार्शल ने कहा है कि हालात अनुरूप हैं और मैच एडिलेड में होगा, यह सुनिश्चित करने का पूरा प्रयास किया जा रहा है, लेकिन इसकी गारंटी नहीं दी जा सकती.

Ind vs Aus
  • 3/5

उनके इस बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए फॉक्स ने कहा कि अगर मुकाबला एडिलेड में नहीं होता है तो फिर एमसीजी इसके लिए तैयार है. एमसीजी में ही सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच 26 दिसंबर से खेला जाना है.

Advertisement
Ind vs Aus
  • 4/5

एमसीजी के अलावा सिडनी क्रिकेट मैदान ने इस मैच को कराने की इच्छा जाहिर की है. एलसीजी प्रमुख टोनी शेफर्ड ने हालांकि कहा है कि इस मामले को उठाने की जरूरत नहीं पड़नी चाहिए क्योंकि साउथ ऑस्ट्रेलिया कोरोना से निपटने में सक्षम है.

Ind vs Aus
  • 5/5

भारतीय टीम 27 नवंबर से तीन वनडे, तीन टी-20 इंटरनेशनल और चार टेस्ट मैच खेलेगी. वनडे और टी-20 सीरीज 27 नवंबर से आठ दिसंबर के बीच सिडनी और कैनबरा में खेली जाएगी. इसके बाद 17 दिसंबर से चार मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज होगा.

Advertisement
Advertisement