भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान सोशल मीडिया पर अपनी पत्नी सफा बेग की खूब फोटो शेयर करते हैं. हालांकि ज्यादातर फोटो में सफा बुर्का में रहती हैं. बता दें कि इरफान साल 2016 में सफा के साथ वैवाहिक बंधन में बंधे थे.
इस शादी में इरफान और सफा के करीबी दोस्त और रिश्तेदार ही शामिल हुए थे. इरफान और सफा मक्का में परिणय सूत्र में बंधे थे. सफा और इरफान की शादी से भारतीय फैन्स हैरान रह गए थे, क्योंकि इस हाई प्रोफाइल शादी को पूरी तरह से सीक्रेट रखा गया था.
Entering probably the most beautiful phase of my life.We both wish to thank everyone for your wishes & #blessings pic.twitter.com/Obrdlat3Xq
— Irfan Pathan (@IrfanPathan) February 7, 2016
इरफान किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं, लेकिन सफा के बारे में बहुत कम लोग ही जानते हैं. सफा के पिता मिर्जा फारूख बेग सऊदी अरब के बिजनेसमैन हैं. कहा जाता है सफा और इरफान की पहली मुलाकात दुबई में हुई थी. सफा का जन्म 28 फरवरी, 1994 को हुआ. वह सऊदी अरब के जेद्दा में ही बड़़ी हुईं और इंटरनेशनल इंडियन स्कूल से उनकी पढ़ाई हुई.
27 साल की सफा बेहद खूबसूरत हैं. वह मिडिल ईस्ट एशिया की मशहूर मॉडल रह चुकी हैं और कई नामी मैगजीन में उनकी तस्वीरें छप चुकी हैं. सफा जेद्दा की एक पब्लिक रिलेशन कंपनी में भी काम कर चुकी हैं. वह पेशेवर नेल आर्टिस्ट भी हैं. शादी के बाद सफा ने अपने जीवन को निजी रखना ही पसंद किया.
सऊदी अरब में मॉडलिंग इंडस्ट्री में नाम कमाने के बाद सफा शादी के बाद ज्यादातर तस्वीरों में बुर्का में दिखती हैं. 2016 में शादी के बंधन में बंधने वाले इरफान और सफा का एक क्यूट सा बच्चा भी है. उसका नाम इमरान खान पठान है.
वहीं, इरफान पठान की बात करें तो वह जनवरी 2020 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं. इरफान टीम इंडिया के अहम सदस्य रहे हैं. 2007 में टी20 वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम का वह हिस्सा रहे हैं. इरफान ने फाइनल मुकाबले में 4 ओवरों में 16 रन देकर 3 विकेट झटके थे और उनके इस प्रदर्शन के दम पर टीम इंडिया ने पाकिस्तान को मात दी थी.