scorecardresearch
 
Advertisement
क्रिकेट

Photos: माइकल क्लार्क ने लिया नया घर, गर्लफ्रेंड के साथ कर रहे एन्जॉय, जानें कीमत

Michael Clarke
  • 1/6

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान माइकल क्लार्क ने सिडनी में नया घर लिया है. माइकल क्लार्क यहां अपनी गर्लफ्रेंड के साथ एन्जॉय करते नज़र आ रहे हैं. अपनी पत्नी से अलग होने के बाद माइकल क्लार्क फैशन डिजाइनर पिप एडवर्ड्स को डेट कर रहे हैं. दोनों की तस्वीरें लगातार इंस्टाग्राम पर वायरल हो रही हैं. माइकल क्लार्क का नया घर कैसा है और इसकी कीमत क्या है, जानिए...

Australia World CUp
  • 2/6

ऑस्ट्रेलिया को वर्ल्डकप जिताने वाले कप्तान माइकल क्लार्क ने सिडनी में जो घर लिया है, उसकी कीमत 13 मिलियन डॉलर है. पांच बेडरूम वाला ये घर सिडनी के बिल्कुल मेन स्पॉट पर है, ऑस्ट्रेलियाई रिपोर्ट्स के मुताबिक ये जगह काफी स्पेशल है. 

Kyly Clarke
  • 3/6

माइकल क्लार्क ने इस घर को पिछले महीने खरीदा था, लेकिन इस हफ्ते डील पूरी हुई है और अब माइकल क्लार्क का ये घर हो गया है. माइकल क्लार्क ने अपना पिछला घर बेच दिया है, जहां वो अपनी पत्नी Kyly Clarke और बच्चों के साथ रहते थे. 

Advertisement
Pip Edwards
  • 4/6

माइकल क्लार्क और काइली साल 2020 में अलग हुए थे, उसके कुछ वक्त बाद से ही माइकल क्लार्क पिप एडवर्ड्स को डेट कर रहे हैं. माइकल ने हाल ही में पूल के पास एन्जॉय करते हुए अपनी एक तस्वीर भी पोस्ट की है. दूसरी ओर पिप एडवर्ड्स ने भी बिकिनी में अपनी तस्वीरें डाली हैं. 

Pip Edwards, Michal
  • 5/6

माइकल क्लार्क और पिप एडवर्ड्स ने अपने डे ऑफ की तस्वीरें डाली हैं. दोनों ही लगातार इंस्टाग्राम पर एक साथ तस्वीरें डालते रहते हैं, जो ऑस्ट्रेलिया में काफी सुर्खियां बटोरती हैं. 

Clarke And pip
  • 6/6

माइकल क्लार्क ने हाल ही में कई नई डील साइन की हैं. वहीं उन्होंने अपना पिछला घर 12 मिलियन डॉलर का बेचा है. माइकल क्लार्क लगातार टीवी शो, मैच प्रिव्यू और कमेंट्री के दौरान अभी भी क्रिकेट से जुड़े रहते हैं. 

Advertisement
Advertisement