ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भारत की 0-4 से हार की भविष्यवाणी करने वाले इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन को सोशल मीडिया पर फैंस ने खूब ट्रोल किया. दरअसल, टीम इंडिया की मेलबर्न टेस्ट में जीत के बाद माइकल वॉन की भविष्यवाणी फ्लॉप साबित हुई. माइकल वॉन अक्सर टीम इंडिया और उसके खिलाड़ियों पर तीखी टिप्पणियों के लिए जाने जाते हैं. मंगलवार को मेलबर्न टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम इंडिया की 8 विकेट से धमाकेदार जीत के बाद माइकल वॉन ने भारतीय टीम को बधाई तो दी, लेकिन साथ ही इसका पूरा क्रेडिट पिच को भी दे दिया.
माइकल वॉन ने कहा, 'अगर ऑस्ट्रेलिया ऐसी ही पिच एशेज के लिए देगा, जो वह भारतीय टीम को दे रहे हैं तो इससे इंग्लैंड को बड़ा फायदा मिलेगा और उनके पास अच्छा मौका होगा. अगर तीसरा टेस्ट सिडनी की जगह मेलबर्न में हुआ तो भारत के पास जीत का अच्छा चांस होगा, लेकिन अभी भी मेरा मानना है कि ऑस्ट्रेलियाई टीम वापसी करेगी और 3-1 से सीरीज जीतेगी.'
टीम इंडिया की जीत के पास माइकल वॉन का यह कमेंट लोगों को पसंद नहीं आया और उन्होंने इंग्लैंड के इस पूर्व कप्तान को ट्रोल करना शुरू कर दिया.
माइकल वॉन को निशाने पर लेते हुए क्रिकेट फैंस ने कहा कि वॉन की भविष्यवाणी हमेशा गलत साबित होती है, लेकिन फिर भी वह बोलना बंद नहीं करते.
बता दें कि इससे पहले माइकल वॉन ने कहा था कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चार मैचों की टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया 0-4 से में हारेगी, लेकिन भारत की मेलबर्न टेस्ट में जीत के बाद माइकल वॉन की भविष्यवाणी गलत साबित हुई.