scorecardresearch
 
Advertisement
क्रिकेट

गेंद पर लगाया हैंड सैनिटाइजर, सस्पेंड हुआ इंग्लैंड का ये तेज गेंदबाज

Mitch Claydon
  • 1/5

ऑस्ट्रेलिया में जन्में इंग्लैंड के प्रथम श्रेणी क्रिकेटर मिच क्लेडन को गेंद पर कथित तौर पर सैनिटाइजर लगाने के लिए उनकी काउंटी टीम ससेक्स ने निलंबित किया है.

Mitch Claydon
  • 2/5

37 साल के दाएं हाथ के तेज गेंदबाज मिच क्लेडन पर मिडिलसेक्स के खिलाफ पिछले महीने हुए मैच के दौरान गेंद पर सैनिटाइजर लगाने के आरोप लगे थे. उन्होंने इस मैच में तीन विकेट चटकाए थे. 

Mitch Claydon
  • 3/5

इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने इस मामले की जांच शुरू की है. ससेक्स ने अपनी वेबसाइट पर कहा, ‘मिडिलसेक्स के खिलाफ हमारे मैच के दौरान गेंद पर सैनिटाइजर लगाने के आरोपों की ईसीबी की जांच का नतीजा आने तक मिच क्लेडन को निलंबित किया जाता है. इस समय और कोई टिप्पणी नहीं की जा सकती.’
 

Advertisement
Mitch Claydon
  • 4/5

कोरोना वायरस महामारी के बीच कड़े स्वास्थ्य नियमों के तहत अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद और विभिन्न देशों के बोर्ड ने गेंद को चमकाने के लिए गेंद पर लार के इस्तेमाल को प्रतिबंधित किया है लेकिन साथ ही किसी अन्य कृत्रिम पदार्थ के इस्तेमाल को भी स्वीकृति नहीं दी गई है. 
 

Mitch Claydon
  • 5/5

इस निलंबन के कारण यह अनुभवी तेज गेंदबाज सरे के खिलाफ टीम के अगले बॉब विलिस ट्रॉफी मैच में नहीं खेल पाएगा.

Advertisement
Advertisement