भारत और दक्षिण अफ्रीका (Ind Vs Sa) के बीच विश्व कप मुकाबले में एक बार फिर से भारतीय कप्तान मिताली राज का अनुभव टीम के काफी काम आया. शेफाली वर्मा और स्मृति मंधाना की शानदार ओपनिंग साझेदारी के बाद टीम इंडिया ने लगातार 2 विकेट 2 ओवरों के अंतराल में ही खो दिए थे, जिसके बाद कप्तान मिताली ने खुद मोर्चा लेते हुए भारतीय पारी को संभाला
कप्तान मिताली राज ने भारतीय ओपनिंग बल्लेबाज स्मृति मंधाना के साथ मिलकर 16 ओवरों में 80 रनों की साझेदारी की जिसकी बदौलत टीम इंडिया दक्षिण अफ्रीका को 274 रनों का लक्ष्य देने में कामयाब रही.
कप्तान मिताली राज ने भी शेफाली वर्मा और स्मृति मंधाना के साथ-साथ टीम इंडिया के लिए हाफ सेंचुरी स्कोर की, इस पारी के साथ ही मिताली राज ने एक नया इतिहास भी रच दिया. मिताली राज महिला विश्व कप में सबसे कम उम्र में और सबसे अधिक उम्र में हाफ सेंचुरी स्कोर करने वाली महिला खिलाड़ी बन गई हैं.
इसके साथ ही महिला विश्व कप में रनों के मामले में भी मिताली राज दूसरे पायदान पर पहुंच गई हैं. मिताली राज के नाम अब 38 विश्व कप मुकाबलों में 1321 रन हो गए हैं. वहीं पहले नंबर पर न्यूजीलैंड की पूर्व महिला खिलाड़ी डेबी हॉकले 45 मुकाबलों में 1501 रनों के साथ हैं.
पहली बार मिताली राज ने साल 2000 के विश्व कप में हिस्सा लिया था. संयोग से वह विश्व कप भी न्यूजीलैंड में खेला गया था और मिताली राज ने अपनी पहली हाफ सेंचुरी भी 17 साल की उम्र में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ स्कोर की थी.
मिताली राज लंबे समय से भारतीय टीम का हिस्सा हैं, वह भारत के लिए साल 1999 से क्रिकेट खेल रही हैं. अभी तक 23 साल लंबे क्रिकेट करियर में मिताली राज काफी सारे रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं.
भारतीय कप्तान मिताली ने अभी तक 231 वनडे मुकाबले खेले हैं, वह महिला क्रिकेट में वनडे फॉर्मेट की टॉप स्कोरर हैं, मिताली राज के नाम 231 वनडे मुकाबलों की 210 पारियों में 50.56 की औसत से 7737 रन हैं.