सिर्फ 19 साल की उम्र में पाकिस्तान के युवा क्रिकेटर मोहम्मद हुरैरा ने इतिहास रच दिया है. कायद-ए-आज़म ट्रॉफी में खेलते हुए हुरैरा ने तिहरा शतक जड़ दिया, नॉर्दर्न टीम की ओर से खेलते हुए हुरैरा ने 343 बॉल पर 311 रनों की पारी खेल कर कमाल कर दिया और पाकिस्तानी दिग्गज जावेद मियांदाद की के रिकॉर्ड के करीब भी पहुंचे.
बता दें कि मोहम्मद हुरैरा पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक के भतीजे हैं, वह शोएब के सौतेले भाई के बेटे हैं. 19 साल की उम्र में जब भतीजे ने ऐसा कमाल किया, तो शोएब मलिक ने भी उन्हें ट्विटर पर बधाई दी और कहा कि उन्हें उनपर काफी गर्व है. मोहम्मद हुरैरा ने भी जवाब में कहा कि वह खुशी के सातवें आसमान पर हैं.
पाकिस्तान के सियालकोट से आने वाले मोहम्मद हुरैरा इस बार अपना पहला फर्स्ट क्लास सीज़न खेल रहे हैं. लेकिन अभी तक 16 पारियों में 878 रन बना लिए हैं, इस दौरान उनका औसत 58.53 का रहा है. मोहम्मद हुरैरा की नॉर्दर्न टीम का मुकाबला अब खैबर पख्तूनवा से 25 दिसंबर को फाइनल में होगा.
फर्स्ट क्लास क्रिकेट में कम उम्र में तिहरा शतक जमाने का रिकॉर्ड अभी तक जावेद मियांदाद के नाम था. जिन्होंने 17 साल 310 दिन की उम्र में कराची व्हाइट्स के लिए खेलते हुए 311 रनों की पारी खेली थी. वहीं, हुमैरा ने भी इतने ही रनों की पारी खेली है. मोहम्मद हुरैरा पाकिस्तानी क्रिकेट में तिहरा शतक जमाने वाले 18वें पाकिस्तानी खिलाड़ी हैं.
19 साल के मोहम्मद हुरैरा ने अपनी पारी में कुल 40 चौके लगाए और 4 छक्के भी जमाए. हुरैरा का जलवा सिर्फ अभी नहीं बल्कि पिछले दो-तीन साल से दिख रहा है. जब 17 साल की उम्र में वह अंडर-19 टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बने थे.
मोहम्मद हुरैरा को उसके बाद अंडर-19 वर्ल्डकप के लिए भी चुना गया था, जहां उन्होंने अपने डेब्यू में ही अर्धशतक जड़ दिया था. 64 रनों की पारी और दो कैच पकड़ने के लिए अपने डेब्यू में ही उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड मिला था.
शोएब मलिक के ट्वीट पर मोहम्मद हुरैरा ने कुछ इस तरह रिप्लाई किया. शोएब मलिक के अलावा पाकिस्तान क्रिकेट के कई बड़े दिग्गजों ने इस युवा स्टार की तारीफ की.