scorecardresearch
 
Advertisement
क्रिकेट

मोहम्मद शमी के हाथ में फ्रैक्चर, गावस्कर बोले- इस बॉलर को जल्द भेजो ऑस्ट्रेलिया

India vs Australia
  • 1/10

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट की दूसरी पारी में 36 रन के शर्मनाक स्कोर पर ढेर होने के बाद टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया के हाथों 8 विकेट से करारी हार मिली. चार मैचों की टेस्ट सीरीज में भारत 0-1 से पीछे है. भारत की परेशानी यहीं पर समाप्त नहीं हुई, क्योंकि अब टीम इंडिया को उससे भी बड़ा झटका लग गया है.

India vs Australia
  • 2/10

तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चार मैचों की टेस्ट सीरीज के बाकी बचे तीन मुकाबलों से बाहर हो सकते हैं. एडिलेड टेस्ट में भारत की दूसरी पारी के दौरान पैट कमिंस की उठती हुई गेंद मोहम्मद शमी की कलाई पर लगी, जिसके बाद उन्हें मैदान छोड़ना पड़ा. इस तरह से भारतीय पारी 21.2 ओवर में 36 रन के शर्मनाक स्कोर पर समाप्त हो गई.

India vs Australia
  • 3/10

मोहम्मद शमी के हाथ का स्कैन कराया गया, जिसमें हेयरलाइन फ्रेक्चर बताया गया है. शमी दर्द के कारण हाथ भी नहीं उठा पा रहे थे और इसी कारण रिटायर्ड हर्ट हो गए थे. उन्होंने फिर गेंदबाजी भी नहीं की थी.

Advertisement
India vs Australia
  • 4/10

सूत्रों ने मुताबिक मोहम्मद शमी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चार मैचों की टेस्ट सीरीज के बाकी बचे तीन मुकाबलों से बाहर हो सकते हैं. बीसीसीआई ने हालांकि शमी को लेकर अभी तक कोई बयान जारी नहीं किया है.

India vs Australia
  • 5/10

अगर शमी सीरीज से बाहर होते हैं तो यह भारत के लिए बड़ा झटका होगा. इसी बीच भारत के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर ने बड़ा बयान दिया है. गावस्कर का कहना है कि अगर ईशांत शर्मा थोड़े-बहुत भी फिट हैं तो उन्हें तुरंत ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भेज देना चाहिए. गावस्कर ने माना कि टीम इंडिया को ईशांत जैसे गेंदबाज की जरूरत है. 

Sunil Gavaskar
  • 6/10

सुनील गावस्कर ने 'आजतक' से खास बातचीत में कहा कि मोहम्मद शमी का चोटिल होना भारतीय टीम के लिए एक बड़ा झटका है. ऐसे में ईशांत शर्मा को पहली फ्लाइट से ऑस्ट्रेलिया भेजा जाना चाहिए.

India vs Australia
  • 7/10

गावस्कर ने कहा, 'अगर ईशांत शर्मा दिन में 20 ओवर भी गेंदबाजी कर पाते हैं, तो उन्हें भेज देना चाहिए. क्वारनटीन खत्म होने के बाद ईशांत शर्मा आखिरी दो टेस्ट मैचों में खेल सकते हैं. अगर ईशांत अनफिट भी हैं तो आप एक चांस ले लीजिए. क्योंकि और कोई गेंदबाज है नहीं.'

India vs Australia
  • 8/10

टीम इंडिया के पास अभी नवदीप सैनी और मोहम्मद सिराज जैसे तेज गेंदबाज हैं, लेकिन उनमें शमी जैसी धार नहीं जो ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों की नाक में दम कर सके. मोहम्मद शमी ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एडिलेड टेस्ट की दूसरी पारी में गेंदबाजी भी नहीं की थी. शमी की गैरमौजूदगी में उमेश यादव को काफी रन पड़े थे.

Sunil Gavaskar
  • 9/10

गावस्कर ने कहा, 'शमी का चोटिल होना भारत के लिए बड़ा झटका है, क्योंकि शमी के पास विकेट लेने की क्षमता है. वो अपने बाउंसर्स और यॉर्कर से बल्लेबाजों को काफी परेशान करते हैं. अगर वो नहीं खेलते हैं तो फिर भारत के लिए काफी मुश्किलें खड़ी हो जाएंगी.' 
 

Advertisement
India vs Australia
  • 10/10

गावस्कर ने कहा, 'नवदीप सैनी अच्छी गेंदबाजी करते हैं, लेकिन उन्होंने दो प्रैक्टिस मैचों में जैसा प्रदर्शन किया है, उससे वो विकेट लेते नजर नहीं आ रहे हैं.' दोनों टीमों के बीच अब दूसरा टेस्ट मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर 26 दिसंबर से शुरू होगा.

Advertisement
Advertisement