भारत के दाएं हाथ के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने टेस्ट क्रिकेट में पहली बार पारी में 5 विकेट लिये हैं. ब्रिस्बेन टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी में सिराज ने 73 रन देकर 5 विकेट चटकाए. इसके साथ ही वह गाबा के मैदान पर एक पारी में 5 या इससे अधिक विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाजों की लिस्ट में शामिल हो गए.
The moment Mohammed Siraj broke through for his first five-wicket haul in Test cricket! @VodafoneAU | #AUSvIND pic.twitter.com/xZgHvrVgZE
— cricket.com.au (@cricketcomau) January 18, 2021
अपना तीसरा टेस्ट खेल रहे सिराज ने जोश हेजलवुड (9) को शार्दुल ठाकुर के हाथों कैच कराकर पारी का 5वां विकेट झटका. इसके साथ ही मेजबान टीम की दूसरी पारी 294 रनों पर समटी और भारत को सीरीज पर कब्जा करने के लिए 328 रनों का लक्ष्य मिला.
26 साल के सिराज ने ऑस्ट्रेलियाई पारी के दौरान मार्नस लाबुशेन (25), मैथ्यू वेड (0), स्टीव स्मिथ (55) और मिशेल स्टार्क (1) को भी अपना शिकार बनाया.
सिराज की यह कामयाबी उनके जुनून और जज्बे को दिखाती है. एक तो ऑस्ट्रेलिया के मौजूदा दौरे के दौरान ही सिराज के पिता को निधन हो गया था. सिडनी टेस्ट में राष्ट्रगान के दौरान सिराज पिता को याद करते हुए भावुक हो गए थे.
उसके बाद सिडनी और इस टेस्ट मैच के दौरान दर्शकों ने जिस प्रकार उन पर नस्लीय टिप्पणियां कीं, वह काफी शर्मनाक था. ऐसे बर्ताव से कोई भी खिलाड़ी टूट सकता है, लेकिन सिराज ने अपनी भावनाओं पर काबू रखा. सिडनी और ब्रिस्बेन दोनों ही टेस्ट में सिराज ने जी जान से गेंदबाजी की. इन घटनाओं के बावजूद सिराज का यह प्रदर्शन दिखाता है कि वह अपने प्रदर्शन के लिए पूरी तरह समर्पित हैं.
सिराज गाबा में एक पारी में 5 या उससे ज्यादा विकेट लेने वाले 5वें भारतीय गेंदबाज बन गए हैं. सिराज से पहले ईरापल्ली प्रसन्ना, बिशन सिंह बेदी, मदन लाल और जहीर खान यह कारनामा कर चुके हैं.
ऑफ स्पिनर प्रसन्ना ने 1968 की सीरीज में 104 रन देकर 6 विकेट लिये थे. पूर्व कप्तान बिशन सिंह बेदी और मदन लाल ने 1977 की सीरीज में 5-5 विकेट झटके थे. बाएं हाथ के स्पिनर बेदी ने 55 रन देकर 5 विकेट निकाले थे. वहीं तेज गेंदबाज मदन लाल ने 72 रन देकर 5 विकेट चटकाए थे. आखिरी बार 2003-04 की सीरीज में जहीर खान ने गाबा पर 5 विकेट लिये थे. बाएं हाथ के तेज गेंदबाज जहीर खान ने 95 रन देकर 5 विकेट अपने नाम किए थे.