scorecardresearch
 
Advertisement
क्रिकेट

शमी की पत्नी हसीन जहां ने शेयर किया पोस्ट, कहा- कोर्ट मेरे लिए मंदिर-मस्जिद जैसा और...

Hasin Jahan instagram post
  • 1/6

टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की वाइफ हसीन जहां सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं. उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें वह कोर्ट पर भरोसा रखने की बात कर रही हैं और साथ ही दुश्मनों पर निशाना साधा है. 
 

Hasin Jahan instagram post
  • 2/6

हसीन जहां ने अपने पोस्‍ट से ये संदेश देने की कोशिश की है कि महिला होने के नाते उन्हें कमजोर ना समझा जाए और ना ही वह कोर्ट जाते-जाते थकेंगी. मोहम्मद शमी और उनकी पत्नी हसीन जहां की शादीशुदा जिंदगी में हुए विवाद हर किसी को याद है. 

Hasin Jahan instagram post
  • 3/6

2018 में मोहम्मद शमी पर हसीन जहां ने मारपीट, रेप, हत्या की कोशिश और घरेलू हिंसा जैसे आरोपों के तहत मामला दर्ज कराया था. हसीन जहां ने शमी के खिलाफ आईपीसी की धारा 498 ए (दहेज उत्पीड़न) और धारा 354 (यौन उत्पीड़न) के तहत मामला दर्ज करवाया था. 

Advertisement
Hasin Jahan instagram post
  • 4/6

हसीन जहां ने इंस्टाग्राम पर अपनी फोटो पोस्‍ट करते हुए कैप्‍शन लिखा, 'मेरे दुश्मनों की सोच है मैं औरत होकर कब तक लड़ूंगी, कोर्ट जाते-जाते थक जाऊंगी, हार मान जाऊंगी और मेरे दुश्मन जीत जाएंगे, लेकिन दुश्मनों को कौन समझाए कि लाइफ में लोग स्ट्रगल करते ही हैं, वो हक की लड़ाई मैं जीत हासिल करनी हो या करियर बनाने के लिए हो. दुनिया में हर कोई बहुत मुश्किल से, बहुत कठिनाइयों का सामना करके ही कामयाब होता है.'

Hasin Jahan instagram post
  • 5/6

हसीन जहां ने आगे लिखा, 'इसलिए कोर्ट के चक्कर काटना मेरे लिए कोई भी प्रॉब्लम वाली बात नहीं है. कोर्ट मेरे लिए मस्जिद या मंदिर जैसा है. जहां मुझे पूरी उम्मीद है कि मुझे इंसाफ मिलेगा. हमारे समाज में कुछ लोग बिकाऊ और फ्रॉड होते हैं जो कुछ समय के लिए परेशान जरूर कर सकते हैं, लेकिन आपका कुछ बिगाड़ नहीं सकते. इंशाअल्लाह मैं जीतूंगी जरूर, अल्लाह की रहमत मेरे साथ है.'

Hasin Jahan instagram post
  • 6/6

2014 में हुई थी शादी 

बता दें कि मोहम्मद शमी ने 6 जून 2014 को कोलकाता की मॉडल हसीन जहां से शादी की थी. हसीन कोलकाता नाइट राइडर्स की चीयर लीडर भी रही चुकी हैं. इस दौरान दोनों की मुलाकात हुई और दोनों एक दूसरे को दिल दे बैठे. फिर शमी ने परिवार की मर्जी के खिलाफ जाकर शादी की. शमी 17 जुलाई 2015 को बेटी के पिता भी बने थे. हसीन जहां ने 2014 में शमी से शादी करने के बाद मॉडलिंग छोड़ दी थी.

Advertisement
Advertisement