scorecardresearch
 
Advertisement
क्रिकेट

Kane Williamson NZ vs PAK Test: विलियमसन से लेकर इंजी तक... जीवनदान के बाद गेंदबाजों के लिए 'काल' बने ये प्लेयर्स

केन विलियमसन
  • 1/8

न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने पाकिस्तान के खिलाफ कराची टेस्ट मैच में शानदार दोहरा शतक जमा दिया. विलियमसन ने 395 गेंदों का सामना करते हुए 200 रन बनाए जिसमें 21 चौके और एक छक्का शामिल था. विलियमसन का यह पांचवां दोहरा शतक था. हालांकि विलियमसन को इस यादगार पारी में 21 रन के निजी स्कोर पर जीवनदान मिला था.

केन विलियमसन
  • 2/8

न्यूजीलैंड की पारी के 77वें ओवर की नौमान अली की तीसरी गेंद पर विकेट के पीछे सरफराज अहमद ने यह जीवनदान दिया. सरफराज गेंद को कलेक्ट नहीं कर पाए और एक आसान सी स्टंपिंग उनसे छूट गई. यह पहली बार नहीं है जब जीवनदान मिलने पर किसी खिलाड़ी ने टेस्ट क्रिकेट में दोहरा या तिहरा शतक जड़ा हो. आइए जानते हैं ऐसे ही कुछ खिलाड़ियों के बारे में...

ब्रेंडन मैक्कुलम
  • 3/8

1. ब्रेंडन मैक्कुलम ( 302 रन): साल 2014 में भारत के खिलाफ वेलिंगटन टेस्ट मैच में न्यूजीलैंड के तत्कालीन कप्तान ब्रेंडन मैक्कुलम ने शानदार 302 रनों की पारी खेली थी. मैक्कुलम को इस पारी में 9, 34, 36 के निजी स्कोर पर जीवनदान मिला था.

Advertisement
ग्राहम गूच
  • 4/8

2. ग्राहम गूच (333 रन): साल 1990 में लॉर्ड्स टेस्ट मैच में भारतीय विकेटकीपर किरण मोरे ने ग्राहम गूच का आसान सा कैच टपका दिया था. इसके बाद मोरे ने भारतीय गेंदबाजों की जबरदस्त धुनाई की और कुल 485 गेंदों का सामना करते हुए 333 रन बना डाले.

कुमार संगकारा
  • 5/8

3. कुमार संगकारा (270 रन): साल 2004 में जिम्मबाब्वे के खिलाफ बुलावायो टेस्ट में संगकारा ने 270 रन बनाए थे. खास बात यह है कि जब संगकारा ने खाता भी नहीं खोला था, तभी उनका कैच ड्रॉप हो गया था. संगकारा का कैच ल्यूक एनकाला की गेंद पर तिनाशे पैनयंगारा ने छोड़ा था.

लेन हटन
  • 6/8

4. लेन हटन ( 364 रन): साल 1938 में ओवल के मैदान पर इंग्लिश बल्लेबाज लेन हटन ने 364 रन बनाए थे. ऑस्ट्रेलियाई विकेटकीपर बेन बार्नेट ने 40 रनों के निजी स्कोर पर हटन की स्टंपिंग छोड़ दी थी, जिसका अंग्रेज खिलाड़ी न जमकर फायदा उठाया.

 

इंजमाम
  • 7/8

5. इंजमाम उल हक ( 329 रन): साल 2002 में न्यूजीलैंड के खिलाफ लाहौर टेस्ट मैच में पाकिस्तानी बल्लेबाज इंजमाम उल हक ने 329 रन बनाए थे. हालांकि इंजी जब 32 रनों के स्कोर पर थे, तभी विकेटकीपर रॉबी हार्ट ने उनका आसान सा कैच छोड़ दिया था.

केन विलियमसन
  • 8/8

सभी फोटो क्रेडिट: (Getty/ AP)

Advertisement
Advertisement