scorecardresearch
 
Advertisement
क्रिकेट

वर्ल्ड कपः ये हैं सबसे ज्यादा रन बनाने वाले 'सूरमा'

वर्ल्ड कपः ये हैं सबसे ज्यादा रन बनाने वाले 'सूरमा'
  • 1/11
वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर टॉप पर हैं. सबसे ज्यादा वर्ल्ड खेलने का रिकॉर्ड बनाने वाले सचिन के अलावा टॉप टेन में कोई भी भारतीय बल्लेबाज शामिल नहीं है. श्रीलंका, ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के दो-दो बल्लेबाज इस लिस्ट में शामिल हैं. एक नजर उन बल्लेबाजों पर जिन्होंने वर्ल्ड कप में बनाए हैं सबसे ज्यादा रन.
वर्ल्ड कपः ये हैं सबसे ज्यादा रन बनाने वाले 'सूरमा'
  • 2/11
सचिन तेंदुलकर- तेंदुलकर ने 1992 से 2011 के बीच में 6 वर्ल्ड कप टूर्नामेंट में 45 मैच खेले हैं. इस दौरान 44 पारियों में तेंदुलकर ने 6 सेंचुरी और 15 हाफसेंचुरी की मदद से 2278 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 88.98 और औसत 56.95 रहा. वर्ल्ड कप में तेंदुलकर का बेस्ट स्कोर 152 का रहा है जबकि चार बार वो नॉटआउट रहे हैं. वर्ल्ड कप में तेंदुलकर को 9 बार मैन ऑफ द मैच जबकि एक बार मैन ऑफ द टूर्मामेंट चुना गया है.
वर्ल्ड कपः ये हैं सबसे ज्यादा रन बनाने वाले 'सूरमा'
  • 3/11
रिकी पोंटिंग- अपनी कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया को दो वर्ल्ड कप जिता चुके रिकी पोंटिंग ने 5 वर्ल्ड कप टूर्नामेंट में 46 मैचों की 42 पारियों में 45.86 की औसत से 1743 रन बनाए हैं. इस दौरान 79.95 के स्ट्राइक रेट से पोंटिंग ने 5 सेंचुरी और 6 हाफसेंचुरी जड़ी हैं. 4 बार नॉटआउट रह चुके पोंटिंग का बेस्ट स्कोर वर्ल्ड कप में 140 रन है.
Advertisement
वर्ल्ड कपः ये हैं सबसे ज्यादा रन बनाने वाले 'सूरमा'
  • 4/11
ब्रायन लारा- वेस्टइंडीज के पूर्व क्रिकेटर ब्रायन लारा इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं. लारा ने पांच वर्ल्ड कप टूर्नामेंट में 34 मैच खेले हैं. इस दौरान 33 पारियों में दो सेंचुरी और 7 हाफसेंचुरी की मदद से लारा ने 1225 रन बनाए हैं. लारा भी पोंटिंग और सचिन की तरह चार बार नॉटआउट रहे हैं. 42.24 की औसत और 86.26 के स्ट्राइक रेट से लारा ने वर्ल्ड कप में बल्लेबाजी की है. उनका बेस्ट स्कोर 116 रन है.
वर्ल्ड कपः ये हैं सबसे ज्यादा रन बनाने वाले 'सूरमा'
  • 5/11
सनथ जयसूर्या- श्रीलंका को 1996 वर्ल्ड जिताने में अहम भूमिका निभाने वाले सनथ जयसूर्या इस लिस्ट में चौथे नंबर पर आते हैं. जयसूर्या ने 1992 से 2007 तक पांच वर्ल्ड कप खेले और इस दौरान 38 मैचों की 37 पारियों में तीन शतक, 6 अर्धशतक और 34.26 की औसत से 1165 रन बनाए हैं.
वर्ल्ड कपः ये हैं सबसे ज्यादा रन बनाने वाले 'सूरमा'
  • 6/11
जैक कालिस- दक्षिण अफ्रीकी ऑलराउंडर कालिस ने 36 मैचों की 32 पारियों में 45.92 की औसत से 1148 रन बनाए हैं.
वर्ल्ड कपः ये हैं सबसे ज्यादा रन बनाने वाले 'सूरमा'
  • 7/11
एडम गिलक्रिस्ट- ऑस्ट्रेलिया के पूर्व विकेटकीपर और आतिशी बल्लेबाज गिलक्रिस्ट ने 31 मैचों की 31 पारियों में 36.16 की औसत से 1085 रन बनाए, इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 98.01 का रहा.
वर्ल्ड कपः ये हैं सबसे ज्यादा रन बनाने वाले 'सूरमा'
  • 8/11
जावेद मियांदाद- सबसे ज्यादा 6 वर्ल्ड कप खेलने का वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने वाले पाकिस्तानी बल्लेबाज जावेद मियांदाद ने 33 मैचों की 30 पारियों में 43.32 की औसत से 1083 रन बनाए. इस दौरान उनके बल्ले से 1 सेंचुरी और 8 हाफसेंचुरी निकलीं.
वर्ल्ड कपः ये हैं सबसे ज्यादा रन बनाने वाले 'सूरमा'
  • 9/11
स्टीफन फ्लेंमिंग- न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान स्टीफन फ्लेमिंग टॉप 10 बल्लेबाजों में एकमात्र कीवी खिलाड़ी हैं. उनके नाम पर 33 मैचों की 33 पारियों में 35.83 की औसत से 1075 रन दर्ज हैं.
Advertisement
वर्ल्ड कपः ये हैं सबसे ज्यादा रन बनाने वाले 'सूरमा'
  • 10/11
हर्शल गिब्स- दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज हर्शल गिब्स इस लिस्ट में नौवें नंबर पर हैं. उन्होंने 25 मैचों की 23 पारियों में 56.15 की औसत से 1067 रन बनाए.
वर्ल्ड कपः ये हैं सबसे ज्यादा रन बनाने वाले 'सूरमा'
  • 11/11
अरविंद डीसिल्वा- अरविंद डीसिल्वा वर्ल्ड कप में टॉप टेन बल्लेबाजों की इस लिस्ट में दूसरे श्रीलंकाई खिलाड़ी हैं. उन्होंने 35 मैचों की 32 पारियों में 36.68 की औसत से 1064 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 2 सेंचुरी और 6 हाफसेंचुरी निकलीं.
Advertisement
Advertisement