IPL सीजन 13 से सुरेश रैना के हटने के साथ ही चेन्नई सुपर किंग्स की बल्लेबाजी का पूरा जिम्मा अब महेंद्र सिंह धोनी के कंधों पर आ गया है. इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद धोनी बिना किसी दबाव के IPL 2020 में धमाका करने के लिए तैयार हैं.
IPL से सुरेश रैना के हटने के साथ ही चेन्नई सुपर किंग्स में नंबर 3 का बैटिंग ऑर्डर खाली हो गया है. सुरेश रैना का मानना है कि धोनी को खुद नंबर 3 पर बल्लेबाजी के लिए उतरना चाहिए.
आपको बता दें कि चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान धोनी ने पिछले आईपीएल सीजन में 15 मैचों में 83.20 की औसत से 416 रन बनाए थे, जिसमें 3 अर्धशतक शामिल थे. इस दौरान उनका बेस्ट स्कोर नाबाद 84 रन रहा.
सुरेश रैना ने 'आउटलुक' को दिए इंटरव्यू में कहा कि धोनी को नंबर 3 पर बल्लेबाजी करनी चाहिए. अगर धोनी इस नंबर पर बैटिंग करते हैं तो इससे चेन्नई सुपर किंग्स के बैटिंग ऑर्डर में संतुलन आएगा.