scorecardresearch
 
Advertisement
क्रिकेट

धोनी से मिली सीख पर बोले राहुल, 'उनके साथ खेलने से हुआ ये फायदा'

Dhoni and Rahul
  • 1/7

भारतीय टीम के बल्लेबाज लोकेश राहुल ने पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की काफी तारीफ की है और कहा है कि महान विकेटकीपर-बल्लेबाज अपने शांत चित्त और खिलाड़ियों से उनका सर्वश्रेष्ठ निकालने के लिए प्ररेणास्रोत रहे हैं. 

Dhoni and Rahul
  • 2/7

धोनी ने 15 अगस्त को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया और इसी के साथ अपने 16 साल के अंतरराष्ट्रीय करियर का अंत किया.

Dhoni and Rahul
  • 3/7

राहुल ने आईपीएल के आधिकारिक ट्विटर पर जारी किए गए वीडियो में कहा, 'धोनी के साथ खेलना सम्मान की बात रही है और हर दिन उनसे काफी कुछ सीखने को मिला है. यह ऐसी चीज है जिसे मैं अपनी पूरी जिंदगी और करियर में सहेज के रखूंगा. कई ऐसे मौके रहे हैं, जब हमने पिच पर अच्छी साझेदारियां की हैं.'

Advertisement
Dhoni and Rahul
  • 4/7

राहुल ने कहा, 'उनके अंदर जो शांति है और वह जिस तरह से अपने खिलाड़ियों में सर्वश्रेष्ठ निकालना जानते हैं, हर कोई उनसे कुछ न कुछ सीखना चाहता है.'

Dhoni and Rahul
  • 5/7

राहुल आईपीएल के आगामी 13वें सीजन में किंग्स इलेवन पंजाब की कप्तानी करेंगे. इस बार कोविड-19 के कारण आईपीएल का आयोजन 19 सितंबर से 10 नवंबर के बीच संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में किया जा रहा है.

Dhoni and Rahul
  • 6/7

राहुल ने कहा कि टीम के नए कोच अनिल कुंबले ने उनकी जिंदगी को काफी आसान बना दिया है. राहुल ने कहा, 'अनिल भाई ने मेरी काफी मदद की है, क्योंकि मेरी दोस्ती मैदान के बाहर भी उनसे अच्छी है, क्योंकि हम एक ही राज्य से हैं और उन्होंने कप्तान के तौर पर मेरी जिंदगी काफी सरल बना दी है.'
 

Dhoni and Rahul
  • 7/7

राहुल ने कहा, 'मैं जानता हूं कि अनिल कुंबले ही ज्यादा रणनीति बनाएंगे और मुझे सिर्फ मैदान पर जाकर उसे लागू करना है.'

Advertisement
Advertisement