scorecardresearch
 
Advertisement
क्रिकेट

MS Dhoni Shooting: कैप्टन कूल एमएस धोनी का नया अंदाज, बल्ला छोड़ उठाई पिस्टल, Photos

MS Dhoni with Gun
  • 1/8

पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी एक बार फिर ब्लू जर्सी में नजर आए हैं. वह टीम इंडिया की जर्सी पहनकर कहीं और नहीं, बल्कि अपने शहर रांची के ही जेएससीए स्टेडियम पहुंच गए. ब्लू जर्सी में पहुंचे धोनी ने बैटिंग का लुत्फ तो उठाया ही, लेकिन उसके बाद हाथ में पिस्टल भी थाम ली और जमकर निशानेबाजी की.

Mahendra Singh Dhoni Shooting
  • 2/8

दरअसल, महेंद्र सिंह धोनी खुद को फिट रखने के लिए रांची स्टेडियम में ही ज्यादातर वक्त बिताते हैं. यहां वह बैटिंग प्रैक्टिस के साथ टेनिस, फुटबॉल भी खेलते हैं और जिम में पसीना बहाते हैं, साथ ही तैराकी का आनंद भी लेते हैं.

Dhoni News
  • 3/8

इस बार धोनी नेट्स में बैटिंग प्रैक्टिस करने के बाद शूटिंग रेंज में पहुंच गए. यहां पूर्व कप्तान धोनी ने बल्ले के बाद बंदूक थाम ली और जमकर निशानेबाजी की. इस दौरान धोनी के साथ टेनिस पार्टनर सुमित भी साथ दिखाई दिए.

Advertisement
MS Dhoni in Ranchi
  • 4/8

इन दिनों महेंद्र सिंह धोनी अपने होम टाउन रांची में हैं. इस दौरान वे खुद को फिट रखने के लिए जेएससीए स्टेडियम में वक्त बिताने रूर आते हैं. जहां जाकर चाहे तो वे टेनिस कोर्ट में हाथ आमाते हैं या जिम में पसीना बहाते हैं या फिर नेट्स पर प्रैक्टिस करते नजर आते हैं.

MS Dhoni in ranchi Stadium
  • 5/8

रांची के जेएससीए स्टेडियम से धोनी की जो नई तस्वीर सामने आई है, वह फैंस के लिए सुखद है, क्योंकि लंबे समय बाद माही ब्लू जर्सी में नजर आए हैं. हालांकि ये जर्सी टीम इंडिया की नहीं, बल्कि जेएससीए की है.

ms dhoni retirement
  • 6/8

माही ने 15 अगस्त 2020 को इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया है. वह सिर्फ इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में खेलते नजर आ रहे हैं. उन्होंने अपनी कप्तानी में पिछली बार चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को चौथी बार चैम्पियन बनाया.

Dhoni in IPL
  • 7/8

अगले आईपीएल सीजन में भी धोनी खेलते नजर आएंगे. वह फिर से चेन्नई टीम की कमान संभालते दिख सकते हैं. कयास लगाए जा रहे हैं कि धोनी इस बार रवींद्र जडेजा को कप्तान बना सकते हैं.

MS Dhoni in IPL
  • 8/8

महेंद्र सिंह धोनी को इस बार भी सीएसके ने रिटेन किया है. हाल ही में धोनी चेन्नई पहुंचे थे. रिपोर्ट्स की मानें तो चेन्नई पहुंचकर धोनी ने आईपीएल मेगा ऑक्शन के लिए रणनीति बनाने में अहम भूमिका निभाई. मेगा ऑक्शन 12, 13 फरवरी को होना है.

Advertisement
Advertisement