चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के खिलाड़ी आज से इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के लिए अभ्यास शुरू कर देंगे. IPL टूर्नामेंट 19 सितंबर से तीन शहरों दुबई, शारजाह और अबु धाबी में खेला जाएगा.
क्वारनटीन पीरियड खत्म करने के बाद ऑलराउंडर शेन वॉटसन और एमएस धोनी एक साथ नजर आए. CSK ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर इन दोनों ही धुरंधरों का फोटो शेयर किया है.
आपको बता दें कि चेन्नई सुपर किंग्स को छोड़कर बाकी सभी टीमों ने पहले ही ट्रेनिंग शुरू कर दी थी, क्योंकि CSK के 13 सदस्य कोरोना पॉजिटिव निकले थे.
इसकी वजह से चेन्नई सुपर किंग्स के क्वारनटीन पीरियड को बढ़ा दिया गया था, लेकिन अब बाकी खिलाड़ी अभ्यास शुरू कर देंगे, क्योंकि तीसरे दौर के टेस्ट के बाद उन सभी 13 के परिणाम निगेटिव आए हैं.