scorecardresearch
 
Advertisement
क्रिकेट

MSK प्रसाद बोले- नंबर-6 पर बैटिंग करें राहुल, कोहली की जगह उतरे ये बल्लेबाज

India vs Australia
  • 1/8

एडिलेड टेस्ट में लचर प्रदर्शन के बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जारी चार मैचों की टेस्ट सीरीज के दूसरे टेस्ट के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में कई बदलाव हो सकते हैं. भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 26 दिसंबर से बॉक्सिंग डे टेस्ट में वापसी के इरादे से उतरना चाहेगी.

India vs Australia
  • 2/8

टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया ने एडिलेड में खेले गए पहले टेस्ट मैच में 8 विकेट से हरा कर चार मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-0 से बढ़त बनाई है. अपने पहले बच्चे के जन्म के लिए भारत वापस लौटने वाले कप्तान विराट कोहली की जगह लोकेश राहुल को जगह मिलना तय है.

India vs Australia
  • 3/8

लेकिन टीम इंडिया के पूर्व चीफ सेलेक्टर एमएसके प्रसाद का मानना है कि विराट कोहली की जगह नंबर चार पर हनुमा विहारी को बल्लेबाजी के लिए उतरना चाहिए जबकि लोकेश राहुल को नंबर 6 पर बैटिंग करनी चाहिए.
 

Advertisement
India vs Australia
  • 4/8

पूर्व चीफ सेलेक्टर एमएसके प्रसाद ने पीटीआई से कहा, 'मैं अगले कुछ टेस्ट मैचों में विहारी को चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करते देखना पसंद करूंगा. वह एक निडर लड़का है और मुझे भरोसा है कि वह अच्छा करेगा. राहुल इस सीरीज में छठे नंबर पर बेहतर बल्लेबाज हो सकते हैं.’

India vs Australia
  • 5/8

हनुमा विहारी की बल्लेबाजी को करीब से देखने वाले एमएसके प्रसाद ने कहा, ‘विहारी के पास टेस्ट के लिए बहुत अच्छी तकनीक और सोच है. वह टेस्ट टीम में लंबे समय तक रह सकते हैं. विराट की गैरमौजूदगी, विहारी और राहुल के लिए शानदार मौका होगा.’

India vs Australia
  • 6/8

अनुभवी रोहित शर्मा तीसरे टेस्ट से पहले टीम से नहीं जुड़ सकेंगे, ऐसे में अभ्यास मैचों में शानदार बल्लेबाजी करने वाले शुभमन गिल को ओपनिंग बल्लेबाज के तौर पर मौका मिल सकता है.

India vs Australia
  • 7/8

जहां तक पृथ्वी शॉ की बात है तो 21 साल के मुंबई के इस बल्लेबाज की तकनीक को लेकर सवाल खड़े हो गए हैं. बल्लेबाजी में उनकी तकनीक में खामियों के साथ उनकी फील्डिंग भी इंटरनेशनल क्रिकेट के स्तर की नहीं है. 

India vs Australia
  • 8/8

पहले टेस्ट की दोनों पारियों में नाकाम रहने वाले साहा टीम प्रबंधन का विश्वास जीतने में नाकाम रहे है, ऐसे में पंत को मौका मिलना तय है. पंत ने अभ्यास मैच में शतक लगाया था. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के पिछले दौरे (2018) पर भी एक शतकीय पारी खेली थी.

Advertisement
Advertisement