आईपीएल के एक मुकाबले में मुंबई ने हैदराबाद की टीम को 5 विकेट से हरा दिया है.
हैदराबाद ने पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई के सामने जीत के लिए 101 रन का लक्ष्य रखा था. इसके जवाब में मुंबई की टीम ने 18.1 ओवर में 5 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया.
आईपीएल के पांचवें संस्करण के तहत रविवार को वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए लीग मुकाबले में हैदराबाद को एक और हार का सामना करना पड़ा.
मुम्बई की टीम हैदराबाद को इस मुकाबले में पांच विकेट से पराजित कर अंक तालिका में तीसरे स्थान पर पहुंच गई है.
मुम्बई की ओर से रोहित शर्मा ने सबसे अधिक 42 रन बनाए. शर्मा ने 48 गेंदों का सामना करते हुए चार चौके और एक छक्का लगाया. अम्बाती रायडू ने 19 और सचिन तेंदुलकर ने 14 रन बनाए. जेम्स फ्रेंकलिन ने 13 रन बनाए.
मुम्बई ने पारी की पहली ही गेंद पर रिचर्ड लेवी का विकेट गंवाने के बाद पांच ओवरों में 27 रन बना लिए थे.
इससे पहले, लसिथ मलिंगा की घातक और हरभजन सिंह की कसी हुई गेंदबाजी ने हैदराबाद टीम को महज 100 रनों पर समेट दिया था. पूरी टीम 18.4 ओवरों में 100 रनों पर सिमट गई.
हैदराबाद की ओर से सबसे अधिक रन शिखर धवन ने बनाए. उन्होंने 29 रनों की पारी खेली जबकि दूसरे सबसे सफल बल्लेबाज रहे ज्यां पॉल ड्यूमिनी, जिन्होंने 25 रन बनाए.